योगी कैबिनेट में 9 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, 3.75 लाख रसोइयों व 27 हजार अनुदेशकों का बढ़ा मानदेय, अब 10 लाख लीटर एथेनॉल का उत्पादन करेगा UP

लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान संभाल रही योगी सरकार ने विकास के पूरे रोडमैप को तैयार कर लिया है। इन्हें लागू करने के लिए सरकार कैबिनेट बैठक में इनपर मुहर भी लगाती है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में मंगलवार को हुई योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet) की बैठक समाप्त हो चुकी है। इस बैठक में 9 प्रस्तावों को हरी झंडी मिली है।

इस बैठक में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के संचालन, टोल वसूलने, 6 एंबुलेंस और 12 पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध कराने के लिए एजेंसी के चयन पर भी मुहर लग गई है। कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री सुरेश खन्ना, नंद गोपाल नंदी और संदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स की। कैबिनेट मीटिंग में आए 10 में से 9 प्रस्तावों पर मुहर लगी।

Also Read: बिजली कटौती पर CM योगी ने जताई नराजगी, कहा- बिल नहीं भरने पर तुरंत लाइन काटना ठीक नहीं

बैठक में बेसिक शिक्षा के 27,500 अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया गया। अब 7000 की जगह 9000 रुपए मानदेय दिया जाएगा। वहीं, 3,77,520 रसोइयों को रसोइयों को 2000 रुपए मानदेय मिलेगा। इसके साथ ही महिला रसोइयों को साड़ी और पुरुषों को शर्ट पैंट दिया जाएगा।

इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि यूपी में अब में 10 लाख लीटर एथेनॉल का उत्पादन होगा। लखनऊ में पीजीआई के पास तीमारदारों के लिए सिंचाई विभाग की 5,393 वर्ग मीटर जमीन को चिकित्सा विभाग को ट्रांसफर किया गया है। अगले 5 सालों में बनने वाली सड़कों के रखरखाव के लिए प्रस्ताव पास किया गया। अब सड़कों की लागत में 10 प्रतिशित मेंटेनेंस कॉस्ट भी जुड़ेगा।

Also Read: UP में कौशल विकास के जरिए हर परिवार को एक रोजगार देने की तैयारी, जानिए योगी सरकार का प्लान

वहीं, विधानसभा समिति को मंजूरी मिल गई है जिसके अध्यक्ष सुरेश खन्ना होंगे। इसके सदस्य बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह और धर्मपाल सिंह होंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )