9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ भेजकर PM बोले- केरल में नहीं हैं APMC, विपक्ष आंदोलन कर क्यों नहीं लागू करवाता वहां ये व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं किस्त के तौर पर योजना के एक साथ 9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के खाते में 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की। इस दौरान पीएम मोदी ने 6 राज्यों के किसानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी की।


जानकारी के अनुसार, प्रत्येक किसान के खाते में 2-2 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किये गए हैं। किसानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधे, एक क्लिक पर 18 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं। जब से ये योजना शुरू हुई है, तब से 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं।


Also Read: गन्ना मंत्री सुरेश राणा का विपक्ष को जवाब, योगी सरकार में रिकॉर्ड 1,12,829 करोड़ का हुआ भुगतान


इस दौरान पीएम ने केरल के एपीएमसी मंडियों का जिक्र किया और बताया कि वहां कोई एपीएमसी मंडी नहीं है। वहीं, दिल्ली में प्रदर्शन करने वाले राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं इन दलों से पूछता हूं कि यहां फोटो निकालने के कार्यक्रम करते हो, जरा केरल में आंदोलन करके वहां तो एपीएमसी चालू करवाओ। पंजाब के किसानों को गुमराह करने के लिए आपके पास समय है, केरल में यह व्यवस्था शुरू कराने के लिए आपके पास समय नहीं है। क्यों आप लोग दोगली नीति लेकर चल रहे हो?


देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के जीवन मे खुशी, हम सभी के जीवन में खुशी बढ़ा देती है। आज का दिवस तो बहुत ही पावन भी है। किसानों को आज जो सम्मान निधि मिली है, उसके साथ ही आज का दिन कई अवसरों का संगम बनकर भी आया है।


Also Read: CM योगी की चेतावनी- UP में किसानों से हुई धोखेबाजी तो जेल होगा परमानेंट ठिकाना


क्या है पीएम किसान योजना


पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही स्कीम है। इसके तहत देश के किसानों को एक साल में 3 किस्त के जरिए 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। अबतक इसकी 6 किस्तें जारी हो चुकी हैं। इस योजना में अबतक कुल 11.5 करोड़ किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। यह योजना 1 दिसंबर, 2018 को लागू हुई थी। यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )