कश्मीर -10 Degree की बर्फीली वादियों में श्रीजिता डे ने शेयर की हॉट फोटो, फैंस रह गए दंग

बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत अदाकारा एक्ट्रेस श्रीजिता डे अपनी हॉटनेस की वजह से इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं. श्रीजिता डे ने कश्मीर की वादियों में 10 डिग्री माइनस टेंपरेचर चैलेंज लेते हुए गोल्डन रंग की बिकिनी पहन कर फोटोशूट कराया है. इस फोटो में वह बेहद ही सेक्सी एंड हॉट लग रही हैं.सोशल साइट पर इतने सर्द मौसम में उनकी बिकिनी में फोटो काफी देखी जा रही है.इस फोटो पर हजारों की संख्या में दर्शक लाइक और कमेंट कर चुके हैं. श्रीजिता अपने इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती हैं. इससे पहले भी इन्होंने अपनी कई हॉट एंड सेक्सी फोटो शेयर किेए हुए हैं.


श्रीजिता TV सीरियल के अलावा बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. इन्होंने हिन्दी सीरियल कसौटी जिंदगी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद श्रीजिता एकता कपूर के अगले सीरियल कर्म अपना-अपना में नजर आई थी. वही अगर फिल्म की बात करें तो श्रीजिता बॉलीवुड फिल्म टशन में पार्वती का किरदार भी निभा चुकी हैं. इसके अलावा श्रीजिता हिन्दी चैनल लाइव ओके पर टीवी शो सावधान इंडिया में भी नजर आ चुकी हैं.


देखिये श्रीजिता डे की बर्फीली वादियों वाली हॉट पोस्ट…


https://www.instagram.com/p/BtnQeTWgqcF/?utm_source=ig_embed

Image result for Sreejita De Sexy

Image result for Sreejita De Sexy

Image result for Sreejita De Sexy

Related image

Image result for Sreejita De Sexy

Also Read: देखिये Amazon के CEO जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज की 20 बेहद सुंदर पोस्ट


श्रीजिता डे सीरियल और फिल्मों के अलावा कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं.यह नहीं इन्होंने रैप शो में भी हिस्सा लिया हुआ है. इनके बेहतरीन अभिनय के लिए श्रीजिता को पुरस्कारों से भी नवाजा गया है. इनकी खूबसूरती के साथ-साथ दर्शक इनके अभिनय को भी काफी पसंद करते हैं.


Also Read: OMG! शर्लिन चोपड़ा के इस सेक्सी मूव्स को देखकर फैंस पर चढ़ा प्यार का बुख़ार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )