संभल (Sambhal) जिले तहसील क्षेत्र के गांव सौंधन में स्थित मुगलकालीन किले का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने किले की पैमाइश कर अतिक्रमण को चिह्नित किया। अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों को निर्देश दिए गए हैं।
एएसआई की टीम ने किया निरीक्षण
एएसआई टीम ने तहसील के कानूनगो और लेखपाल से पुराने नक्शे की मांग की, लेकिन वह उपलब्ध नहीं कराए जा सके। इसके बाद टीम ने अपने नक्शे के आधार पर किले की पैमाइश की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि किले के आसपास काफी अतिक्रमण और अवैध कब्जे किए गए हैं।
Also Read: Milkipur By Election: सभी 414 मतदान केंद्रो पर वेबकास्टिंग की मांग, सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि जिले में छह संरक्षित स्मारक हैं, जिनका एएसआई टीम द्वारा निरीक्षण किया जाना है। इन स्मारकों में संभल की जामा मस्जिद, फिरोजपुर किला, सौंधन किला, चंद्रेश्वर तीर्थ, बेरनी मंदिर और गुमथल स्मारक शामिल हैं। सभी स्मारकों के आसपास अतिक्रमण की स्थिति पाई गई है।
डीएम ने बताया कि सौंधन का किला मुगल बादशाह शाहजहां के शासनकाल का है, जिसका निर्माण 1645 ईसवीं में हुआ था। चार जनवरी को किले के निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण की जानकारी एएसआई को पत्राचार के माध्यम से दी गई थी। अब एएसआई की टीम ने पैमाइश पूरी कर ली है और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
Also Read: UP: मायावती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, विकास दर और रुपए की गिरावट पर जताई चिंता
नक्शे में बड़ा दिखा किला, मौके पर स्थिति भिन्न
एएसआई टीम अपने साथ एक नक्शा लाई थी, जिसमें किले का आकार बड़ा दर्शाया गया है। नक्शे के अनुसार किले के आसपास कोई निर्माण नहीं होना चाहिए, लेकिन मौके पर किला अपेक्षाकृत छोटा और अतिक्रमण से घिरा पाया गया। टीम ने कानूनगो और लेखपाल को पुराने नक्शे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं ताकि कार्रवाई में पारदर्शिता बनी रहे।
किले का ऐतिहासिक महत्व
किले का निर्माण मुगलकाल में संभल और मुरादाबाद के गवर्नर रहे रूस्तम खान दक्खनी ने करवाया था। यह किला स्थापत्य कला और इतिहास के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। किले के पास एक मस्जिद भी बनवाई गई थी। देखरेख के अभाव में किला जर्जर हो चुका है और अतिक्रमण इसे और नुकसान पहुंचा रहा है।
Also Read: 19 साल बाद AI से सुलझा केरल का ट्रिपल मर्डर केस, पुलिस के लिए नई मिसाल
पुलिस प्रशासन का सहयोग मिलेगा
डीएम ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा जिले के अन्य संरक्षित स्मारकों का भी निरीक्षण एएसआई की टीम द्वारा किया जाएगा। जहां भी अतिक्रमण मिलेगा, उसे हटाने की कार्रवाई होगी।
एएसपी भी पहुंचे निरीक्षण पर
सौंधन किले की पैमाइश की जानकारी मिलने पर एएसपी श्रीश्चंद्र भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किले के आसपास का निरीक्षण किया और टीम की कार्यवाही का जायजा लिया। टीम के एक सदस्य ने बताया कि चिन्हित अतिक्रमण और अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )