Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया 2023 पर बन रहे हैं 6 महायोग, जानिये शुभ मुहूर्त

वर्ष में साढ़े तीन अबूझ मुहूर्त होते हैं। यानी इस दिन पूरे दिन ही मुहूर्त होते हैं। इसीलिए इन दिनों का महत्व बढ़ जाता है। इस साढ़े तीन दिनों में से एक है वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की अक्षया तृतीया (Akshaya Tritiya)। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस बार अक्षया तीज 22 अप्रैल 2023 शनिवार को है। इस दिन 6 महायोग बन रहे हैं। साथ ही इस दिन ग्रहों के दुर्लभ संयोग भी बन रहे हैं। ऐसे में शादी करना, खरीदी करना और गृह प्रवेश करना बहुत ही शुभ होगा।

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल, शनिवार को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से शुरू हो रही है, जो 23 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक रहेगी। इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को मनाई जाएगी।

Also Read: Surya Grahan 2023: 20 अप्रैल को 100 साल बाद लगेगा हाइब्रिड सूर्य ग्रहण, सूतक काल में भूलकर भी न करें ये गलतियां

अक्षय तृतीया 2023 शुभ मुहूर्त

पूजा का शुभ मुहूर्त- 22 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक

अक्षय तृतीया का दिन साल के उन साढ़े तीन मुहूर्त में से एक है जो सबसे शुभ माने जाते हैं। इस दिन पूरे दिन अधिकांश शुभ कार्य किए जा सकते हैं। साढ़े तीन मुहूर्त अर्थात चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा अर्थात गुड़ी पड़वा, दशहरा, अक्षय तृतीया और कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा का आधा भाग। ये कुछ ऐसी तिथियां हैं जबकि मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती है।

1. इस दिन अविवाहित लोगों के लिए विवाह का अत्यंत शुभ मुहूर्त होता है।

2. इस शुभ मुहूर्त में नूतन गृह प्रवेश, गृह निर्माण, दुकान अथवा प्रतिष्ठान का शुभारंभ कर सकते हैं।

3. इस दिन नए आभूषण की खरीदी, नए व्यापार का आरंभ करना भी लाभदायी होता हैं।

4. अक्षय तृतीया के दिन तीर्थ स्नान तथा पितृ तर्पण का विशेष महत्व है। अत: इस दिन यह कार्य अवश्य करें।

5. इस दिन भूमि, भवन और वाहन खरीदना भी शुभ होता है।

अक्षय तृतीया 2023 पर बन रहे हैं 6 महायोग

आयुष्मान योग- सूर्योदय से लेकर सुबह 09 बजकर 26 मिनट तक

सौभाग्य योग- 22 अप्रैल को सुबह 9 बजकर 25 मिनट से 23 अप्रैल से सुबह 8 बजकर 21 मिनट तक

त्रिपुष्कर योग – सुबह 05 बजकर 49 मिनट से सुबह 07 बजकर 49 मिनट तक

रवि योग- रात में 11 बजकर 24 मिनट से 23 अप्रैल 05 बजकर 48 मिनट तक

सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग– रात 11 बजकर 24 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 05 बजकर 48 मिनट।

Also Read: UP: इन गर्मियों में नहीं होगी बिजली की कमी!, योगी सरकार के इस प्लान से दूर हुई पॉवर क्राइसिस

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय

22 अप्रैल 2023- सुबह 07 बजकर 49 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 5 बजकर 48 मिनट पर

23 अप्रैल 2023- सुबह 5 बजकर 48 मिनट से लेकर 7 बजकर 47 मिनट तक

अक्षय तृतीया 2023 का महत्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृष राशि में होते हैं। अक्षय तृतीया के दिन शुभ और मांगलिक कार्य करना शुभ माना जाता है। माना जाता है कि अक्षय तृतीया सौभाग्य और सफलता लाती है। इसी कारण इस दिन ज्यादातर लोग सोना-चांदी खरीदते हैं। इस दिन सोना खरीदने से भविष्य में समृद्धि और अधिक धन आता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )