ऑल्ट न्यूज वाले मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ऑल्ट न्यूज़ (ALT News) के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) को गिरफ्तार किया है. जुबैर के खिलाफ सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक अशांति फैलाने का आरोप है. पुलिस ने जुबैर को आईपीसी की धारा 153ए और 295ए के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दावा किया है कि पर्याप्त सबूतों के आधार पर जुबैर की गिरफ्तारी हुई है. जुबैर को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी.

पुलिस के मुताबिक जुबैर के खिलाफ 27 तारीख को ट्विटर के जरिए एक शिकायत मिली थी, जिसमें जुबेर के एक ट्वीट का जिक्र किया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार को जुबैर को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने जुबेर को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने जुबैर को कोर्ट में पेश कर उसकी पुलिस कस्टडी मांगी है.

पुलिस उपायुक्त के पी एस मल्होत्रा ने बताया, ”पत्रकार ज़ुबैर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 295-ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है.”

जुबैर की गिरफ्तार को लेकर AltNews के ही कॉ-फाउंडर प्रतीक सिन्हा ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने अन्य मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन गिरफ्तारी दूसरे मामले में हुई है. सिन्हा ने आरोप लगाया कि अनिवार्य नोटिस नहीं दिया गया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बार-बार अनुरोध के बावजूद हमें FIR की कॉपी नहीं दी जा रही है.’

Also Read: इलाहाबाद HC का मोहम्मद जुबैर को झटका, FIR नहीं होगी रद्द, हिंदू संतों को बताया था ‘हेट मांगर’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )