इकाना के बाद अब लखनऊ के जू का नाम भी अटल जी के नाम पर करने की तैयारी में योगी सरकार

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने के बाद अब योगी सरकार लखनऊ के चिड़िया घर का नाम बदलने की तैयारी में हैं. चिड़िया घर का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हो सकता है.

 

Also Read: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी बोले- सोनिया गांधी ने छठ पूजा की होती तो बुद्धिमान बच्चा पैदा होता

 

बता दें, कि भरतीय जनता पार्टी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक़ इसी दिन राजधानी के चिड़िया घर का नाम बदलने की घोषणा हो सकती है.

 

Also Read: पीएम मोदी ने साढ़े चार साल में कुछ यूं बदल डाली बनारस की तस्वीर

 

वहीं जब इस मामले पर प्रदेश के वनमंत्री दारा सिंह चौहान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है. सही समय पर फैसला लिया जायेगा.

 

Also Read: अयोध्या-मथुरा में शराब और मीट बैन करने की तैयारी में योगी सरकार

 

इससे पहले योगी सरकार फैजाबाद, इलाहाबाद और मुगलसराय का नाम बदल चुकी है. योगी सरकार को इन फैसलों को लेकर विपक्ष की काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थी.

 

Also Read: वाराणसी: पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया पहला अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )