Box Office Collection : शाहिद कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू चौथे दिन कमा सकती है 8 करोड़

बॉलीवुड : शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू शुक्रवार को ही सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. बत्ती गुल मीटर चालू ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.76 करोड़ रुपए का बिजनेस कर शानदार ओपनिंग की है. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 7.96 करोड़ रुपए की बिजनेस कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस तरह फिल्म ने दो दिनों में 14 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. वहीं बत्ती गुल मीटर चालू ने तीसरे दिन रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपए कमाए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू चौथे दिन 6 से 7 करोड़ रुपए के आस-पास बिजनेस कर सकती है.

 

Image result for batti gul meter chalu

 

Also Read: Big Boss 12 : श्रीसंत पर भड़के सलमान खान, क्या आज हो जाएगी घर से विदाई ?

 

जी हां फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू ने पहले दिन शुक्रवार को 6.76 करोड़ रुपए कमाए तो दूसरे दिन 7.96 करोड़ वहीं तीसरे दिन करीब 8 करोड़ रुपए जुटाए हैं. इसी के साथ फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू तीन दिनों में करीब 22.72 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस कर चुकी हैं. बता दें कि, शाहिद कपूर और यामी गौतन की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में यामी गौतम और शाहिद कपूर बढ़े हुए बिजली के बिल के कारण कोर्ट पहुंच जाते हैं. शाहिद कपूर और यामी गौतम के वकील किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म की कहानी की बात करें तो बत्ती गुल मीटर चालू की कहानी बिजली की समस्या पर आधारित है.

 

Image result for batti gul meter chalu

 

Also Read: पूनम पांडे का सेक्सी बूटी लुक देखकर फैंस बोले- अब इंतजार नहीं होता

 

श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद कपूर उत्तराखंड के छोटे से टिहरी गांव में रहने वाले एक युवक का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर भी उसी गांव की एक लड़की का रोल निभा रही हैं तो वहीं यामी गौतम एक सरकारी वकील की भूमिका में नजर आ रही हैं.

 

Also Read: XXX Uncensored Trailer: एकता कपूर की वेब सीरीज ने तोड़ी सारी हदें, बोल्ड और सेक्स सीन्स की भरमार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )