महिला पहलवानों के यौन शोषण में फंसे WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, 22 जनवरी को दे सकते हैं इस्तीफा, विनेश फोगाट ने लगाए हैं गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) पहलवानों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत 30 प्रमुख पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, कहा जा रहा है कि बृजभूषण 22 जनवरी को इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं।

भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग

वहीं, पूरे विवाद पर खेल मंत्रालय के साथ खिलाड़ियों ने गुरुवार को अहम बैठक की। जानकारी के अनुसार, भारतीय कुश्ती महासंघ की कार्यकारी समिति और वार्षिक आम बैठक 22 जनवरी को अयोध्या में बुलाई गई है। इस बैठक में महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी हिस्सा लेंगे। कहा जा रहा है कि इस बैठक में वे अपने इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं।

Also Read: लखीमपुर खीरी हिंसा: योगी सरकार ने आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत का किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट में कहा- जघन्य है अपराध

इससे पहले तीन बार राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता और बीजेपी नेता बबीता फोगाट गुरुवार को सरकार की संदेशवाहक बनी और धरने पर बैठे पहलवानों को उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया, जो भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग कर रहे हैं।

बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप

बता दें कि तीन बार की राष्ट्रमंडल चैंपियन विनेश फोगाट और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत भारत के शीर्ष पहलवान जंतर मंतर पर लगातार दूसरे दिन धरने पर बैठे हैं। वे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं।

Also Read: UP में दवाओं के नाम पर मची लूट, मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़, CM और स्वास्थ्य मंत्री को नहीं चिंता: अखिलेश यादव

विनेश फोगाट ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष कई साल से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं। विनेश ने यह भी आरोप लगाया है कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिवर में कई कोचों ने महिला पहलवानों का शोषण किया है। विनेश ने मांग की है कि भारतीय कुश्ती महासंग को भंग करके नया महासंघ बनाया जाए। हालांकि, बृजभूषण ने इन आरोपों का खंडन किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )