अलर्ट: 7 नवंबर से लगातार पांच दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

अगर आपको बैंक से जुड़े कोई भी जरूरी काम हैं जो अभी तक आपने नहीं किए हैं तो उन्हें तुरंत ही निपटा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले अगले पांच दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। यह जानकारी आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई है। आरबीआई के मुताबिक,  7 नवंबर को दिवाली, 8 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 9 नवंबर को भाईदूज के कारण उत्तर प्रदेश के बैंक बंद रहेंगे। 10 नवंबर को दूसरा शनिवार होने के कारण कई बैंक बंद रहेंगे और 11 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी।

 

पांच दिन लगातार बंद रहेंगे यूपी के बैंक

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार 5 दिन बैंक बंद रहेंगे। 7 नवंबर को दिवाली, 8 नवंबरको परेवा, 9 नवंबर को भाई दूज, 10 नवंबर को दूसरा शनिवार और 11 नवंबर को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को नगदी की दिक्कतें हो सकती है।

 

Also Read : लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम का किया उद्घाटन

 

हालांकि, बैंकों के प्रबंधकों का कहना है कि एटीएम में प्रर्याप्त धन डाला जाएगा जिससे त्योहारों के मौके पर कैश की समस्या नहीं होगी।

 

Also Read : कर्नाटक उपचुनाव रिजल्ट : बीजेपी सिर्फ एक सीट पर आगे, चार पर कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को बढ़त

 

छह दिनों तक बंद रहेंगे बिहार के बैंक

वहीं,  बिहार में 7 नवंबर को दिवाली के कारण बैंक बंद रहेंगे और फिर 10 नवंबर को दूसरे शनिवार, 11 नवंबर को रविवार को बैंक बंद रहेंगे। 12 नवंबर को एक दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे और फिर 13 और 14 नवंबर को छठ के कारण बैंक बंद रहेंगे।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )