मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र में नेशनल हाईवे-27 पर बढ़ते ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर बोक्टा से सहजनवा तक एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण की मांग की है।
शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ोतरी पर हाईकोर्ट सख्त, यूपी सरकार को एक माह की मोहलत
रवि किशन ने अपने पत्र में लिखा है कि गोरखपुर से लखनऊ को जोड़ने वाले एनएच-27 के दोनों ओर पूर्वांचल का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (GIDA) स्थित है। यहां पेप्सिको, इंडियन ऑयल, आईजीएल, गैलेन्ट, क्यान डिस्टलरी जैसी कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां काम कर रही हैं, जिसके कारण रोजाना हजारों वाहनों की आवाजाही होती है।
9 महीने 14 दिन बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, फ्लोरिडा तट पर लैंडिंग
इसके अलावा, इसी हाईवे पर कई डिग्री कॉलेज, महिला डिग्री कॉलेज, सहजनवा बाजार, ट्रांसपोर्ट नगर, बड़े होटल, मिनी स्टेडियम और अटल आवासीय विद्यालय भी स्थित हैं। इस वजह से यहां हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। खासकर बोक्टा, ट्रांसपोर्ट नगर और गीडा चौराहा जैसे इलाकों में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या बनी रहती है, जिससे स्थानीय लोग और यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं।
फ्लाईओवर निर्माण से मिलेगा समाधान
सांसद रवि किशन ने अपने पत्र में कहा है कि बोक्टा से सहजनवा तक एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत देगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया है कि इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द मंजूरी देकर इस समस्या का समाधान किया जाए।
स्थानीय व्यापारियों, उद्योगपतियों और आम जनता का कहना है कि एनएच-27 पर ट्रैफिक जाम से व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं और रोजाना सफर करने वालों को घंटों परेशान होना पड़ता है। कई बार एम्बुलेंस और इमरजेंसी सेवाओं को भी इस जाम में फंसना पड़ता है, जिससे मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में मुश्किलें आती हैं।
गोरखपुर में IIT की स्थापना की मांग, सांसद रवि किशन शुक्ला ने लोकसभा में उठाया मुद्दा
अब देखना यह होगा कि केंद्र सरकार और सड़क परिवहन मंत्रालय इस मांग पर क्या कदम उठाते हैं। अगर एलिवेटेड फ्लाईओवर को मंजूरी मिलती है, तो यह न सिर्फ ट्रैफिक की समस्या को हल करेगा बल्कि औद्योगिक और शैक्षणिक गतिविधियों को भी गति देगा। स्थानीय लोग इस फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं