यूपी: डीजीपी बोले- विभाग की गंदगी साफ करने के लिए बनाई गई IPS और PPS की समिति, जल्द होगा एक्शन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस विभाग की छवि को निखारने के लिए भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से पहले सेवानिवृत्त करने का फैसला किया है। प्रदेश सरकार के इस फैसले पर डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने बताया कि पुलिस विभाग की छवि साफ सुथरी बनाने के लिये और विभाग की गंदगी साफ करने के लिये भ्रष्ट पुलिस कर्मियों को जबरन सेवानिवृत्ति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि आईपीएस और पीपीएस (प्रांतीय पुलिस सेवा) और अन्य भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की जांच के लिये अलग अलग समितियां बनाई गयी हैं।


एक महीने के भीतर पूरी होगी जांच प्रक्रिया

डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने कहा कि रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ऐसे अधिकारियों, पुलिसकर्मियों को जबरन सेवानिवृत्ति दी जायेगी। पुलिस महानिदेशक ने जांच प्रक्रिया पूरी होने की अवधि के बारे में पूछने पर बताया कि एक माह के अंदर। उन्होंने कहा कि जो आईपीएस, पीपीएस अधिकारी और अन्य पुलिस कर्मी कम से कम 50 साल की उम्र पूरी कर चुके है या वह पुलिस विभाग में तीस साल की नौकरी पूरी कर चुके है उनकी जांच पड़ताल की जा रही है ।


Also Read: कानपुर: सिपाही ने खोली थानाध्यक्ष की पोल, बोला-‘हर महीने थाने आता है डेढ़ लाख रुपया’


डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की, भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के अनुसार ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी जो गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मंत्री एवं प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भ्रष्ट और ढीले ढाले अफसरों के खिलाफ हमारी सरकार की नीति ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की है । पिछले दो साल में ऐसे कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत उन्हें वीआरएस दिया गया है । कई अधिकारियों को चेतावनी दी गयी है । उनकी पदोन्नति रोक दी गयी है ।


Also Read : मेरठ : यहां सीओ का चालक देता है दारोगा को धमकी, ‘जानते नहीं हो, मैं एसएसपी ऑफिस में भी रहता हूं, वर्दी उतरवा दूंगा’


आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पिछले दो साल में करीब 600 अधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है । इनमें से 169 अधिकारी बिजली विभाग के, 25 अधिकारी पंचायती राज विभाग के, 26 अधिकारी बेसिक शिक्षा के और 18 पीडब्ल्यूडी विभाग के हैं । करीब 200 अधिकारियों को वीआरएस दिया गया है । सचिवालय प्रशासन विभाग के कामकाज की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सरकार में भ्रष्ट अधिकारियों और स्टाफ की कोई जगह नहीं है । ऐसे अधिकारियों को जबरन वीआरएस देना चाहिए ।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )