मासूम के लिए मसीहा बनी UP Police, सिपाहियों ने बचाई नवजात बच्ची की जान

एक बार फिर से यूपी पुलिस (UP Police) का मानवता भरा कार्य सामने आया है. जिसे देखकर लगता है कि दुनिया में अभी भी इंसानियत जिन्दा है. वहीं, पुलिसकर्मियों द्वारा किये इस नेक कार्य के बाद पूरे विभाग में उनकी सराहना की जा रही है. बता दें डायल 112 (Dial 112) के 2 सिपाहियों ने कूड़े के ढेर में पड़ी एक मासूम को बचाकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया और उस मासूम को नया जीवन दिया. फिलहाल बच्ची स्वस्थ है. ये मामला किस जिले का है, इसकी जानकारी अभी नहीं हो पायी है.


Also Read: यूपी: शादी के तुरंत बाद वर्दी पहन पासिंग आउट परेड में पहुंचा नया नवेला जोड़ा, CM ने किया SI पति को सम्मानित तो भावुक हुईं दारोगा पत्नी


दरअसल, एक निर्मोही माँ अपनी नवजात बच्ची को बीते रविवार की देर रात को सूनी अंधेरी जगह में छोड़ आई थी. इस दौरान वहां गश्त कर रहे डायल 112 की पीआरवी 2409 के सिपाहियों को कूड़े के ढेर से रोने की आवाज सुनाई पड़ी. इस दौरान जब सिपहियों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. उस नवजात बच्ची पर हजारों मच्छर चिपके थे. बच्ची बुरी तरह कराह रही थी और तेज-तेज से रो रही थी. जिस समय नवजात बच्ची को अपनी माँ के दूध की जरूरत थी, उस समय बच्ची का खून मच्छर चूस रहे थे. वहीं, अगर कुछ देर और हो जाती तो वह बच्ची किसी जंगली कुत्ते का भोजन बन जाती.


Also Read: फर्रुखाबाद: ऑन ड्यूटी सिपाही की हार्ट अटैक से मौत, विभाग में मचा हड़कंप, घर में पसरा मातम


इसके बाद सिपाहियों ने बिना देरी किये नवजात बच्ची को अपने कब्जे में लेकर उसे एक नै जिंदगी दी. सिपाहियों ने उस बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल अब उस नवजात बच्ची की हालत कुछ ठीक है और वह पहले से स्वस्थ भी है. वहीं, अब इस घटना के बाद सवाल ये उठता है कि अगर परिवार में 4-5 सदस्य रह सकते है तो क्या एक मासूम नहीं रह सकता? क्या एक माँ इतनी निर्दयी हो सकती है? एक तरफ हम लड़कियों को लक्ष्मी का दर्जा देते हैं तो दूसरी तरफ उन मासूम जानों को कुत्तों के नोचने के लिए फेंक आते हैं. घिन आती है ऐसे समाज से जो अपनी औलादों को ऐसे फेंक आते हैं. क्या होगा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जैसी योजनाओं का, जब हम खुद ही अपने मासूमों के हत्यारे बन जाएंगे.


Also Read: कौशाम्बी: युवक की दारोगा को धमकी- कभी आओ वर्दी उतार कर, मेरे बाप को देखकर छूट जाएगा पसीना


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )