Home Crime भदोही: सपा विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी बीवी के खिलाफ FIR,...

भदोही: सपा विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी बीवी के खिलाफ FIR, नाबालिग नौकरानी ने आवास पर की थी आत्महत्या

zahid jamal beg

उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) जिले में समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद जमाल बेग (Zahid Jamal Beg) और उनकी बेगम सीमा बेग के खिलाफ शुक्रवार की देर रात विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बाल कल्याण समिति के चेयरमैन पीसी उपाध्याय की संस्तुति पर श्रम विभाग ने केस दर्ज कराया। मुकदमे में नौकरानी के साथ मारपीट और प्रताड़ित करने का भी जिक्र किया गया है।

सपा विधायक के आवास से बरामद हुआ किशोरी का शव

दरअसल, भदोही नगर के मालिकाना मुहल्ले में विधायक जाहिद बेग के आवास में रविवार की रात में 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति, जिला प्रोबेशन विभाग की टीम ने जांच किया। उसी दौरान सर्रोईं गांव की एक किशोरी को बरामद किया।

Also Read: मायावती का समाजवादी पार्टी को जवाब, बोलीं- BSP सैद्धांतिक कारणों से नहीं करती गठबंधन

मेडिकल और बयान दर्ज करने के बाद नाबालिग नौकरानी को प्रयागराज स्थित बाल संरक्षण गृह भेजा गया। शुक्रवार को उक्त मामले में बाल कल्याण समिति के चेयरमैन ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को विधिक कार्रवाई की संस्तुति करते हुए पत्र लिखा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने देर रात भदोही कोतवाली में विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ बाल श्रम, बंधुआ श्रम समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया।

मुकदमे में आत्महत्या करने वाली नौकरानी का जिक्र किया गया है। जिसमे कहा गया है कि नौ साल से वह विधायक के यहां काम करती थी। जिसे पैसा भी नही दिया जाता। मारपीट और प्रताड़न से परेशान होकर वह मुंबई भागने का प्लान भी बनाई लेकिन दूसरी नौकरानी मोनी के कहने पर नही गई। अब मुकदमा दर्ज होने से विधायक संग उनके कुनबे की भी मुश्किलें बढ़नी तय हो गई है। एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange