उत्तर प्रदेश में पुलिस महकमे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ से प्रयागराज (Prayagraj) जा रहे 32 वर्षीय इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा (Inspector Anurag Sharma) का शव रोडवेज बस में मिला है। घटना कापता उस वक्त चला, जब बस प्रयागराज पहुंची और इंस्पेक्टर उतरे नहीं। ऐसे में कंडक्टर उन्हें जगाने पहुंचा तो वह गिर पड़े। इसके बाद तुरंत आला अफसरों और पुलिस को सूचित किया गया। आनन-फानन में इंस्पेक्टर को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लखनऊ कोर्ट की सुरक्षा में तैनात थे मृतक इंस्पेक्टर
जानकारी के अनुसार, मृतक इंस्पेक्टर के परिवार में पत्नी और 10 और 8 साल के दो बेटे हैं। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी बेहोश हो गई। सूत्रों ने बताया कि साल 2013 बैच के अनुराग शर्मा वर्तमान में लखनऊ कोर्ट की सुरक्षा में तैनात थे। वह प्रयागराज क्राइम ब्रांच के साथ ही करेली और खुल्दाबाद थानों के प्रभारी भी रह चुके थे। हाल ही में अनुराग शर्मा का तबादला लखनऊ हुआ था। वहीं, उनका परिवार प्रयागराज के खुल्दाबाद में ही रह रहा है।
बताया जा रहा है कि रविवार को अवकाश होने की वजह से वह प्रयागराज जा रहे थे। अनुराग शनिवार देर शाम को लखनऊ से मिर्जापुर जाने वाली बस में बैठे थे। प्रयागराज का टिकट लिया। थोड़ी देर बाद सो गए। रात ढाई बजे बस प्रयागराज पहुंची। उन्हें जीरो रोड बस स्टैंड पर उतरना था, लेकिन नहीं उतरे। इसके बाद कंडक्टर उनके पास आया तो घटना का पता चला। पुलिस ने बताया कि चूंकि वह सादे कपड़ों में थे, इसलिए उनकी तुरंत पहचान नहीं हो पाई। उनकी जेब से मोबाइल और आईडी मिली। इसके बाद उनकी शिनाख्त हुई।
इंस्पेक्टर की मौत पर अभी पुलिस अफसरों ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि पुलिस सभी एंगल से मौत की जांच शुरू कर दी है। कंडक्टर से भी पूछताछ की गई है। इसके अलावा, लखनऊ और प्रयागराज के बस स्टेशन में लगे हुए सीसीटीवी की जांच की जा रही है।
वहीं, मामले में एसीपी मनोज सिंह ने बताया कि लखनऊ से प्रयागराज आते समय अनुराग की मौत हुई। शव को एसआरएन अस्पताल में रखवा दिया है। मोबाइल से उनकी पहचान हुई। घरवालों को बताया गया है। प्रथम दृष्ट्या हार्ट अटैक से मौत लगती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )