उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट (Gola Gokarannath Assembly Seat) पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। यह सीट बीजेपी विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद रिक्त हुई है। इस सीट पर दोपहर 3 बजे तक 44.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
भारत निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा व सपा के बीच है। भाजपा ने अरविन्द गिरि के बेटे अमन गिरि व सपा ने पूर्व विधायक विनय तिवारी को मैदान में उतारा है। कांग्रेस व बसपा ने यहां से अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं।
समाजवादी पार्टी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाता भाइयों-बहनों से अपील है कि गोला की ख़ुशहाली और तरक्की के लिए अपना एक एक बहुमुल्य वोट साइकिल चुनाव निशान वाला बटन दबाकर सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को भारी मतों से विजयी बनाएं।
Uttar Pradesh | People cast their votes at Guru Nanak Girls Inter College polling booth for Gola Gokarannath by-elections pic.twitter.com/muIjlt35N0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 3, 2022
बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कालेज गोला मतदान केंद्र पर सपा प्रत्याशी विनय तिवारी ने वोट डाला। वहीं, गोला विधानसभा क्षेत्र के लाल्हापुर पोलिंग बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि ने मतदान किया। उपचुनाव को देखते हुए गोला विधानसभा को तीन जोन और 29 सेक्टर में बांटा गया है।
अधिकारियों के मुताबिक गोला विधानसभा में कुल 54 पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं। इसे देखते हुए विधानसभा के कुल 441 पोलिंग बूथों पर 20 माइक्रो ऑब्जर्वर, 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान करने के लिए अपनी पहचान बताने के लिए फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा। ऐसे मतदाता जो अपना फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आयोग द्वारा नियत 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।
इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, और सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड शामिल है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )