मुख्तार के ‘ताजमहल’ को योगी ने धूल में मिलाया

पूर्वांचल के माफिया डॉन और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने ताजमहल कहे जाने वाले अपने जिस होटल ‘गजल’ को बचाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी, उसे योगी सरकार ने रविवार की सुबह जेसीबी मशीनों की मदद से जमींदोज कर दिया। यह आलीशान होटल मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटे के नाम पर था। गाजीपुर जिला प्रशासन ने बताया किअवैध तरीके से गलत नक्शे के तहत इस होटल का निर्माण कराया गया था।/p>

गौरतलब है कि 8 अक्टूबर एसडीएम गाजीपुर ने होटल के ध्वस्तीकरण को लेकर नोत्ची जारी किया था। इस नोटिस के खिलाफ मुख़्तार अंसारी का परिवार हाईकोर्ट पहुंचा था, लेकिन हाईकोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट ने डीएम के समक्ष अपील करने का निर्देश दिया था।


Also Read: अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर के बाद अब योगी का नया ऐलान, माफियाओं से खाली जमीनों पर देंगे गरीबों को मकान


इसके बाद याचिकाकर्ता ने डीएम के समक्ष अपील की थी, लेकिन शनिवार देर शाम डीएम की अध्यक्षता वाली बोर्ड ने अपील को ख़ारिज कर दिया। जिसके बाद रविवार सुबह जेसीबी मशीनों के साथ होटल गजल पहुंचा और धव्स्तीकरण की कार्रवाई शुरू की।


Also Read: अखाड़ा परिषद की मांग- लव जिहादियों को बीच चौराहे मिले फांसी, कहा- इसे बढ़ावा देने वालों में मुस्लिम धर्मगुरु और मौलाना भी शामिल


बता दें कि मुख़्तार अंसारी के परिवार, करीबी रिश्तेदार और गुर्गों के खिलाफ वाराणसी, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर और वाराणसी में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। अवैध तरीके से कब्जाई जमीनों की कुर्की से लेकर शस्त्र लाइसेंस तक निरस्त किए गए हैं। इतना ही नहीं जिल प्रशासंन ने मुख़्तार अंसारी गैंग को आर्थिक चोट पहुंचाने के लिए उसके गुर्गों के अवैध कारोबार पर भी अंकुश लगाया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )