सरकार ने जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए 33 सामानों पर जीएसटी की दरें घटा दी है। इस बैठक में सात आइटम्स की दरें 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है। यही नहीं 26 अन्य आइटम्स की दरों को 18 फीसदी से घटाकर 12 या 5 फीसदी कर दिया गया है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दी जानकारी
जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि 28 फीसदी स्लैब से 6 प्रोडक्ट कम हुए हैं, 28 फीसदी वाले स्लैब में अब 28 प्रोडक्ट बचे हैं। उन्होंने बताया कि एसी और डिश वॉशर 28 फीसदी जीएसटी के दायरे में लाए गए हैं। वित्त मंत्री के मुताबिक, 32 इंच के टीवी पर दरें 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दी हैं। साथ ही 100 रुपये तक की सिनेमा टिकट पर अब 18 फीसदी के मुकाबले 12 फीसदी लगेगा।
Also Read : कमलनाथ ने दिया किसानों को धोखा, 90 हजार किसानों की नहीं होगी कर्जमाफी
अरुण जेटली ने बताया कि धार्मिक हवाई यात्रा पर दरें 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी की गई हैं। वहीं, थर्ड पार्टी मोटर इश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी 18 फीसदी से घटा कर 12 फीसदी पर लाई गई है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी की नई दरें 1 जनवरी से लागू होंगी, दरें घटाने के बाद राजस्व पर 5500 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।
जीएसटी रिर्टन फाइल करने वालों को राहत
इसके अलावा सरकार ने कारोबारियों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने 31 मार्च तक जीएसटी रिटर्न फाइल करने वालों पर कोई जुर्माना नहीं लगाने का फैसला किया है। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि जीएसटी वसूली अपेक्षा से बहुत कम रही है। महाराष्ट्र, बंगाल में जीएसटी वसूली अच्छी रही है। जीएसटी कलेक्शन पर मंत्रियों की कमिटी बनाई गई है। आठ महीने में हर राज्य में वसूली की तुलना की गई है।
Also Read: असम के बाद अब ओडिशा और झारखंड की सरकारों ने किसानों के लिए किए बड़े ऐलान
पिछले 6 महीने में 30,000 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की गई है। जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक अब जनवरी में होगी। इस बैठक में निर्माणाधीन मकानों पर लगने वाले जीएसटी को 12% से घटाने पर विचार होगा। जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की नई प्रणाली एक जनवरी 2019 से लागू होगी।
Also Read: BJP नेताओं पर मेहरबान योगी सरकार, सांसद समेत कई नेताओं के मुकदमें होंगे वापस
33 सामान पर घटा जीएसटी
पुड्डुचेरी मुख्यमंत्री नारायण सामी ने कहा है कि कुल 33 आइटम्स की जीएसटी की दरों में कटौती पर सहमति बनी है। मुख्यमंत्री नारायण सामी ने कहा है कि इसमें 7 आइटम्स 28 फीसदी से घटाकर 18 या निचले स्लैब में लाया गया है। वहीं 27 आइटम्स को 18 फीसदी से घटाकर 12,5 फीसदी या जीरो स्लैब में लाया गया। ये सभी आइटम्स आम आदमी के रोज़मर्रा के इस्तेमाल में आने वाली वस्तुएं हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )