टेक्नोलॉजी: एक जून से गूगल फ्री स्टोरेज देने वाली सुविधा को खत्म कर रही है, ऐसे में अपने जीमेल को खाली करके आप थोड़ा स्टोरेज सेव कर सकते हैं। दरअसल, जीमेल पर ऑफिस के अलावा कई तरह के मेल आते रहते हैं। इसमें कई एड वाले मेल्स भी होते हैं तो कई तो फालतू के। ऐसे में इन इमेल्स आईडी को ब्लॉक करना ही सही माना जाता है। ताकि इन फालतू के मेल्स से छुटकारा पाया जा सके। इसी के चलते हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बता रहे हैं, जिससे आप गैर जरूरी मेल भेजने वाली आईडी को ब्लॉक कर सकते हैं।
ऐसे ब्लॉक करें आईडी
जानकारी के मुताबिक, फेक और बिना जरूरत की आईडी को ब्लॉक करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। जो निम्न हैं।
सबसे पहले अपना Gmail अकाउंट ओपन करे।
अब जिस ई-मेल आईडी को आपको ब्लॉक करना हैं, उसका कोई भी मेल ओपन कर लें।
इतना करने के बाद अब ई-मेल के ऊपरी तरफ राइट साइड में तीन डॉट नजर आएंगे। यहां आपको कई ऑप्शंस नजर आएंगे।
इन ऑप्शंस में से आपको Block के ऑप्शन पर सलेक्ट करना है। इतना करते ही यूजर ब्लॉक हो जाएगा।
वहीं अगर आप इस आईडी को फिर से अनब्लॉक करना है तो यही स्टेप फॉलो करना होगा।
गैर जरूरी मेल को करें अनसब्सक्राइब
इसके साथ ही अगर आप चाहते हैं कि आने वाले समय में आपको किसी प्रकार के प्रमोशनल या फालतू मेल्स न आएं तो उसके लिए आपको गैर-जरूरी ईमेल्स को अनसब्सक्राइब करना चाहिए। उसके बाद आपको पुराने मैसेज डिलीट करने चाहिए। अगर आपने किसी वेबसाइट पर न्यूजलेटर या प्रोमोशन्स के लिए साइन अप कर रखा है तो आपको उसके बाद यह करना है। उसके लिए आपको अनसब्सक्राइब लिंक पर क्लिक करना है और उन इमेल्स को बंद करना है। अगर आप किसी प्रमोशनल ईमेल सर्विस को अनसब्सक्राइब करते हैं तो उनके मेल बंद होने में कुछ समय लगता है।
Also read: अब आपको भी मिल सकता है Twitter पर Blue Tick, ऐसे करें अप्लाई
Also Read: अब आरोग्य सेतु एप पर मिलेगी प्लाज्मा डोनर की लिस्ट, नया अपडेट लाने की तैयारी शुरू
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )