अब आपको भी मिल सकता है Twitter पर Blue Tick, ऐसे करें अप्लाई

टेक्नोलॉजी: सोशल मीडिया साइट ट्वीटर ने एक बार फिर से लोगों को ब्लू टिक देने के रास्ते को ओपन कर दिया है। जिसके अंतर्गत केवल उन्हीं यूजर को ये Blue Tick मिलेगा जिनकी एप्लिकेशन उनके तय किए गए नियमों को पूरा करती हो। हालांकि ट्विटर ने अपने इस फीचर को साल 2017 में बंद कर दिया था। जिसको एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। ब्लू टिक पाने के लिए कुछ नियमों का मानना बेहद जरूरी है।


इन लोगों को मिल सकता है ब्लू टिक

जानकारी के मुताबिक,  नए नियमों के अनुसार आवेदन करने वाले यूजर का अकाउंट पिछले छह महीनों के दौरान एक्टिव होना चाहिए। ट्विटर ने साथ ही कार्यश्रेत्र को भी आवेदन का आधार बनाया हैं। नए नियमों में सरकार, कंपनियों, ब्रांड एवं संगठन, न्यूज ऑर्गनाईजेशन एवं पत्रकार, मनोरंजन, स्पोर्ट्स एवं गेमिंग, एक्टिविस्ट के अलावा सोशल मीडिया पर प्रभावी लोगों को शामिल किया गया है।


बता दें कि यूजर्स को अपनी प्रोफाइल सेटिंग्स में Blue Tick के लिए आवेदन करने का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही आपका अकाउंट कम्प्लीट होना चाहिये। प्रोफाइल इमेज और नाम के अलावा आपका ईमेल और फोन नंबर भी वेरिफाइड होना चाहिए। ट्विटर एप्लिकेशन एप्रूव करने से पहले सोशल मीडिया पर लोगों के पिछले आचरण की भी जांच करेगा।


ऐसे करे अप्लाई

कंपनी की मानें तोअगले कुछ हफ्तों के अंदर सभी ट्विटर यूजर्स के अकाउंट सेटिंग्स टैब में वेरिफिकेशन ऐप्लिकेशन दिखना शुरू हो जाएगा। अगर आपको अभी अपने प्रोफाइल के अकाउंट सेटिंग्स में Verification application नहीं दिख रहा है तो घबराने की बात नहीं है। धीरे धीरे ये ऑप्शन हर किसी के ट्विटर अकाउंट में दिखना शुरू हो जाएगा। जिसके बाद आप वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


एक बार ऐप्लिकेशन सबमिट कर देते हैं इसके बाद ट्विटर कुछ दिनों के अंदर ईमेल के जरिए रिप्लाई करेगा। कंपनी ने कहा है कि इसमें कुछ हफ्ते भी लग सकते हैं। ये इस बार पर निर्भर करता है कि कितने लोगों के अकाउंट्स वेरिफिकेशन के लिए कतार में हैं। अगर आपका ऐप्लिकेशन अप्रूव होता है कि प्रोफाइल के पास ब्लू बैज खुद से दिखने लगेगा।


Also Read: अब आरोग्य सेतु एप पर मिलेगी प्लाज्मा डोनर की लिस्ट, नया अपडेट लाने की तैयारी शुरू


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )