वाराणसी : अगर गंगा नदी में फैलाया कूड़ा तो होगी जेब ढीली, लगेगा 1 लाख का जुर्माना

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार ऐसे अभियान चला रही है, जिसकी माफ से नदियों को स्वच्छ रखा जा सके। हाल ही पीएम मोदी ने भी काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के दिन श्री गंगा में डुबकी लगाकर ये मैसेज दिया था कि गंगा नदी को साफ सुथरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ थे हैं। जिसके चलते वाराणसी नगर निगम ने सख्त रूप अख्तियार कर लिया है। जिसके क्रम में गंगा में कचरा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले पर 1 रुपये से लेकर 1 लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

लगातार मिल रही शिकायतें

जानकारी के मुताबिक, स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम प्रशासन जहां सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगा है तो वहीं, स्वच्छता प्रबंधन में सहभागी बनने के लिए आमजन को जागरूक भी कर रहा है। इसके बाद भी यह देखने को मिल रहा है कि कई इलाकों में हालात नहीं बदल रहे हैं। इसमें गंगा किनारे छिप-छिपाकर गंदगी करने का मामला प्रकाश में आ रहा है तो शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानें बंद होने के बाद गंदगी सड़क पर ही फेंक दी जा रही है।
घर-घर कूड़ा उठान होने के बाद भी लोग खाली प्लांटों में कूड़ा फेंकना बंद नहीं कर रहे हैं। ऐसी शिकायतें आनलाइन के साथ ही लिखित तौर पर नगर निगम के कार्यालयों में पहुंच रही है। हालात को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग अब सख्ती करने का मन बना लिया है।

सख्ती से लागू होगा नियम

वाराणसी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह ने बताया कि तमाम कोशिशों के बावजूद भी लोग गंगा में मल-मूत्र व गंदगी का विसर्जन कर रहे हैं, जिसको लेकर के सख्ती बरते जाने की जरूरत है और इसी के तहत अब नए नियम को लागू किया जाएगा और गंगा में गंदगी करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। गंगा में कचरा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले पर 1 रुपये से लेकर 1 लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

Also Read: CM योगी ने छात्रों को वितरित किए स्मार्टफोन और टैबलेट, बोले- नए युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )