पहले यूपी के हर जिले में होता था स्कैम, आज हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज है: अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को यूपी के कासगंज में पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारोें पर उत्तर प्रदेश के हर जिले में स्कैम होता था, लेकिन वहीं आज योगी आदित्यनाथ सरकार में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज है. अमित शाह ने कहा कि पहले प्रदेश से लोगों का पलायन होता था अब गुंडों का पलायन होता है. अमित शाह ने कहा कि इस बार के चुनाव में बीजेपी 300 से भी ज्यादा सीटों के साथ राज्य की सत्ता में आएगी.

पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया
विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या ये सभी का विकास कर पाए? सपा के राज में आपका भला होता था क्या? बीएसपी के राज में विकास होता था क्या? वो नहीं करते सकते, उन्होंने कहा कि ये जातिवादी पार्टियां हैं, परिवारवादी पार्टियां हैं. कांग्रेस के समय में आए दिन आतंकवादी घुस आते थे. हमारे लोगों, जवानों को मारकर चले जाते थे. आतंकवादियों ने पुलवामा, उरी में हमला किया. यह भूल गए कि इस बार कांग्रेस की सरकार नहीं है, मनमोहन सिंह PM नही. हमने 10 दिनों में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया.

पहले खराब थी कानून व्यवस्था
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में पहले क़ानून व्यवस्था की परिस्थिति इतनी ख़राब हो गई थी कि लोग अपनी बच्चियों को स्कूल-कॉलेज भेजने से कतराते थे. 5 साल के अंदर ही योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सारे गुंडे उत्तर प्रदेश से पलायन कर गए. पहले लोगों का पलायन होता था अब गुंडों का पलायन हुआ है.

बुआ-बबुआ ने नहीं किया विकास
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी में बुआ-बबुआ ने सरकारें चलाईं, क्या ये सभी का विकास कर पाईं? सपा के राज में आपका भला होता था क्या? बसपा के राज में विकास होता था क्या? वो नहीं करते सकते, ये जातिवादी पार्टियां है परिवारवादी पार्टियां हैं.

लोग बच्चियों को स्कूल तक नहीं भेजते थे
शाह ने कहा कि जो मंदिर का विरोध करते थे, राम भक्तों पर गोली चला रहे थे क्या आप उनका साथ देंगे? उन्होंने कहा कि पहले क़ानून व्यवस्था की परिस्थिति इतनी खराब हो गई थी कि लोग अपनी बच्चियों को स्कूल-कॉलेज भेजने से कतराते थे. 5 साल के अंदर ही योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सारे गुंडे उत्तर प्रदेश से पलायन कर गए.

काशी धाम औरंगजेब के समय से था बंजर
‘औरंगजेब’ के समय से काशी में बाबा का धाम बंजर पड़ा था. करोड़ों लोग वहां जाते थे, फूल चढ़ाते थे, गंगाजल चढ़ाते थे लेकिन मन में कोफ्त होती थी कि बाबा का दरबार सूना पड़ा है. आज बाबा का दरबार काशी को मोदी जी ने ऐसे सजाया है कि देखते ही बनता है.

योगी सरकार में नहीं हुए दंगे
हमने धारा 370 हटाई तो अखिलेश यादव ने विरोध किया, कांग्रेस ने किया और हाथी वालों ने किया. क्या आप 370 का विरोध करने वालों को वोट देंगे? पहले आतंकी घुस आते थे, हमारे जवानों को मारकर चले जाते थे. हमने सर्जिकल स्ट्राइक किया. अखिलेश क्या देखकर वोट मांगने निकले हो, लोग जानते हैं कि आपके राज में 700 दंगे हुए. योगी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ.

Also Read: 5 वर्ष सत्ता से बाहर रहने के बाद रेड में लोगों के घरों से 200-200 करोड़ रुपया मिल रहा है, यह दिखाता कि कैसी सरकार थी: योगी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )