सीमा के उस पार भी उठी विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने की मांग, तस्वीरें हुई वायरल

आज का दिन पूरे देशभर के लोगों के लिए बहुत खुशी का दिन है. क्योंकि भारतीय वायु सेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी हो रही है. सीमा पर अपने जांबाज के लिए पलके बिछाये भारतीय लोग अभिनंदन का इंतजार कर रहे है. बीते 27 फरवरी को जब ये खबर आई कि भारत के एक पायलट गायब हैं और वो पाकिस्तान के कब्जे में है तो पूरे देश के लोग एक साथ होकर ‘अभिनंदन’ को भारत वापस लाने की अपील करने लगे. वहीं सोशल मीडिया पर भी #BringAbhinandanBack भी ट्रेंड होने लगा. लेकिन आपको बता दें कि भारत के अलावा अभिनंदन के लिए पाकिस्तान में भी लड़ाई लड़ी गई है.जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


https://twitter.com/MasalaBai/status/1101102026606432257


Also Read: बिजनौर: युवतियों पर अश्लील टिप्पणी के बाद सामुदायिक संघर्ष, पथराव में कई घायल


पाकिस्तानी एक्टर ने किया ट्वीट

पाक अभिनेता अली जफर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें बताया गया कि अभिनंदन को भारत वापस भेजने के लिए पाकिस्तानी भी आगे आए हैं. पाकिस्तान के लाहौर में प्रेस क्लब के बाहर अभिनंदन को पाकिस्तान में रखने पर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसमें लोगों ने अभिनंदन को सुरक्षित भारत वापस भेजने की मांग की. इस विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अली जफर लगातार भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही घटनाओं पर ट्वीट करते दिखाई दे रही हैं. उन्होंने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की शांति की अपील की जमकर तारीफ भी की है. हालांकि उन्होंने भारत के सपोर्ट में कोई ट्वीट नहीं किया लेकिन कई बार शांति की अपील जरूर की है.




इन एक्ट्रेस ने भी किया ट्वीट

बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस जैसे माहिरा खान और मारवरा हुकैन ने अपने-अपने सोशल अकाउंट्स के जरिए भारत-पाकिस्तान के बीच शांति की अपील की है. दोनों देशों के बीच चल रहे इस तनाव से सभी परेशान नजर आ रहे हैं.




Also Read: आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका ने भी छेड़ी जंग, ओसामा के बेटे पर रखा करोड़ों का इनाम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )