आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका ने भी छेड़ी जंग, ओसामा के बेटे पर रखा करोड़ों का इनाम

अमेरिका ने अल-कायदा सरगना ओसामा बिन-लादेन के बेटे के संबंध में सूचना देने वाले को 10 लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है. इस इनाम की घोषणा अमेरिका विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को की है. अमेरिका ओसामा के बेटे हमजा बिन-लादेन को आतंकवाद के ऊभरते हुए चेहरे के रूप में देखता है.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमजा पिछले कई सालों से छिपा हुआ है. और वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सीरिया या फिर इरान में हो सकता है. इरान में उसके नजरबंद होने के आसार जताए जा रहे हैं. ऐसा कहा जाता है कि हमजा अब अलकायदा में काफी ऊंचे पद पर पहुंच चुका है और अब वो अपने पिता का बदला भी ले सकता है. लिहाजा अमेरिका कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है.


Also Read: अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी- न जाएं पाकिस्तान, वहां बन रही है हमलों की योजना


हमज़ा, ओसामा की तीन जीवित पत्नियों में से एक खैरिया सबार का बेटा है, जो एबटाबाद के एक परिसर में अपने पति ओसामा बिन लादेन के साथ रह रही थी. पिछले साल अगस्त में खबर आई थी कि हमजा बिन लादेन ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमले के गुनहगार अपहरणकर्ता मोहम्मद अट्टा की बेटी के साथ शादी रचाई है.


Also Read: India Strikes Pak: मारा गया यूसुफ अजहर, कभी कंधार विमान हाईजैक करके मसूद अजहर को भारत से छुड़वाया था


बाप की मौत का बदला लेना चाहता है हमजा


हमजा बिन लादेन ने कसम खाई है कि वो अपने पिता के हत्यारों से बदला लेगा. अमेरिकी सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिकी लीडर अपने काम के लिए गंभीर हैं. अलकायदा काफी समय से शांत हैं लेकिन यह केवल एक रणनीतिक चुप्पी है न कि आत्मसमर्पण. अलकायदा के पास अब भी हमला करने की क्षमता है और वह ऐसा करने का इरादा भी रखता है. जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में एक बेहद गुप्त ऑपरेशन के तहत ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )