मौजूदा सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में उठाए गए ठोस क़दमों का परिणाम अब सामने आने लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज देश में इंटरनेट का इस्तमाल करने वाले की संख्या 56 करोड़ पार कर गई है. साथ ही शहरों के मुकाबले गावों में इंटरनेट उपभोक्ताओं की रफ्तार तेजी से बढ़ी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के 56 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ताओं में 87 फीसदी ऐसे (49.3 करोड़) हैं जो रोजाना इंटरनेट का बखूबी इस्तेमाल करते हैं. इसमें सोशल मीडिया के साथ कामकाज से जुड़े लेनदेन भी शामिल हैं.
Also Read: बिजली कनेक्शन पाने के लिए अब नहीं करनी पड़ेगी दौड़भाग, योगी सरकार ने लांच की ‘झटपट कनेक्शन’ योजना
गांवों ने पकड़ी दुगनी रफ़्तार
देश में इंटरनेट उपभोक्ता बढ़ने की औसत रफ्तार 2018 में करीब 18 फीसदी रही, लेकिन गांवों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों में करीब दोगुना यानी 35 फीसदी का उछाल आया. शहरों में करीब 29.3 करोड़ इंटरनेट यूजर हैं, गांव में यह संख्या करीब 25.1 करोड़ है.
Also Read: सरकार की इस योजना के तहत कमा सकेंगे हर महीने 30 हजार, मिलेगा 2.5 लाख का अनुदान
अनुमान लगाया जा रहा है कि 2019 तक भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाली आबादी 62.7 करोड़ तक पहुंच जाएगी. 4जी नेटवर्क क्षेत्र में आई क्रांति इसका अहम कारण है. 4जी नेटवर्क का विस्तार, ब्राडबैंड की बढ़ती उपलब्धता से काफी कस्टमर्स बढ़ें हैं. सस्ते डेटा प्लान ने आज आम तबके को भी इंनटरनेट से जोड़ दिया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )