बिजली कनेक्शन पाने के लिए अब नहीं करनी पड़ेगी दौड़भाग, योगी सरकार ने लांच की ‘झटपट कनेक्शन’ योजना

बिजली कनेक्शन लेने और मीटर लगवाने के लिए अब आपको न तो कतार में लगना होगा और न ही भागदौड़ करनी होगी. ऐसे झंझटों से मुक्ति दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉपोरेशन प्रबंधन ने ‘झटपट कनेक्शन’ नाम से एक नई योजना शुरू की है, जिसे गुरुवार को उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लांच किया.


उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि आवेदन के 7 दिन के भीतर निस्तारण अनिवार्य है. शुल्क जमा करने के तीन दिन के भीतर कनेक्शन मिलेगा. उन्होंने बताया कि तीन महीने बाद कनेक्शन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था बंद हो जाएगी. विभाग के अधिकारी घर जाकर देंगे कनेक्शन. वहीं लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी.


ऑनलाइन के साथ ई-सुविधा भी

उपभोक्ताओं द्वारा किए गए आवेदन के बाद एक निश्चित समय सीमा के अंदर जेई को रिपोर्ट लगानी होगी. इस बीच यदि जेई रिपोर्ट नहीं लगाता है, तो एई द्वारा कनेक्शन को स्वीकृत किया जाएगा. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद संबंधित उपभोक्ता को कनेक्शन दे दिया जाएगा. यही नहीं उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ई केन्द्र की भी सुविधा दी जाएगी. जो उपभोक्ता खुद ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, उन्हें ई-सुविधा केंद्रों और जन सुविधा केंद्रों पर यह सुविधा दी जाएगी.


स्टाफ नहीं कर सकेंगे मनमानी

ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मनमानी पर लगाम लगेगी. क्योंकि एप्लीकेशन के सभी रिकॉर्ड भी ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगे. इसकी मॉनीटरिंग भी कंट्रोल रूम से होगी. काम में देरी होने पर संबंधित अधिकारी से जवाब-तलब किया जाएगा. वर्तमान में मैनुअली व्यवस्था में बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. महीनों बाद भी आवेदन पेंडिंग रहता है. काम के बदले कर्मचारी रुपए की मांग करने लगते हैं.


ऐसे करना होगा आवेदन

झटपट योजना के तहत उपभोक्ता कनेक्शन लेने के लिए 3 माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 1912 पर कॉल करके, जनसुविधा केंद्र पर जाकर आवेदन करके, ऑनलाइन पोर्टल uppcl.org पर जाकर आवेदन करना होगा. यहां न्यू कनेक्शन, बिल पेमेंट (अर्बन, रूरल), कनेक्शन सर्विस सहित अन्य ऑप्शन दिखेंगे. जरूरत के हिसाब से अपने ऑप्शन को चुनें. फिर, बताए गये प्रासेस को फॉलो करते जाएं और सबमिट कर दें.


Also Read: सीएम योगी ने शहीद आश्रितों को दिया सम्मान, छलक पड़े परिजनों के आंसू


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )