उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने शनिवार को 10 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर (Ten IPS Transfer) कर दिया है। सरकार ने एटा, शामली, बिजनौर, जालौन, हरदोई और गाजीपुर के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं। आईपीएस श्याम नारायण सिंह को एटा जनपद का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, आईपीएस अभिषेक को बिजनौर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नीरज कुमार जादौन हरदोई के पुलिस कप्तान
ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, आईपीएस नीरज कुमार जादौन को हरदोई का पुलिस कप्तान बनाया गया है। वहीं, आईपीएस ईराज राजा को जालौन से हटाकर गाजीपुर का एसपी बनाया गया है। इसी तरह आईपीएस राम सेवक गौतम शामली और डॉ. दुर्गेश कुमार को जालौन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
आईपीएस अधिकारियों के तबादले के एक घंटे बाद ही 11 पीपीएस अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया है। वहीं, आईपीएस डॉ. दुर्गेश कुमार जालौन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उधर, आईपीएस डॉ. ओमवीर सिंह को गाजीपुर के एसपी पद से हटाकर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पद पर भेजा गया है।
इसी तरह राजेश कुमार सिंह को एटा से पुलिस उपायुक्त के पद पर कमिश्नरेट कानपुर नगर भेजा गया है। गौरव बंशवाल को पुलिस उपायुक्त के पद पर वाराणसी कमिश्नरेट में नवीन तैनाती दी गई है।