दुनिया में फिर बजा हिंदुस्तानी टैलेंट का डंका, जानिए कौन हैं पराग अग्रवाल, जो बने हैं Twitter के नए CEO

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने कंपनी के सीईओ का पद छोड़ने का फैसला लिया है. उनकी जगह अब भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) जिम्मेदारी संभालेंगे. जैक डॉर्सी पराग को ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया है. डोर्सी ने सीईओ पद पर पराग अग्रवाल की नियुक्ति करने हुए उनकी तारीफ की है.

आपको बता दें कि पराग अग्रवाल ने भारत के प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की है. खुद जैक डॉर्सी ने बताया कि पराग ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली है और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की पढ़ाई की है.

अग्रवाल 2011 से ट्विटर में काम कर रहे हैं और 2017 से सीईओ बनने से पहले अग्रवाल ट्विटर के सीटीओ (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर) थे.

जब वह कंपनी में शामिल हुए थे तब उसके कर्मचारियों की संख्या 1,000 से भी कम थी. पराग ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कंपनी में जॉइन किया था.

उल्लेखनीय है कि पराग अग्रवाल ट्विटर से पहले माइक्रोसॉफ्ट, याहू और AT&T Labs के लिए भी काम कर चुके हैं. इन्होंने कम्प्यूटर सांइस से बीटेक भी किया है.

डॉर्सी ने की जमकर तारीफ 

डॉर्सी ने पराग अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि ट्विटर के सीईओ के रूप में पराग में मेरा विश्वास गहरा है. पिछले 10 वर्षों में उनका काम शानदार रहा है. पराग अग्रवाल ट्विटर के ब्लूस्की प्रयास का नेतृत्व कर चुके हैं जिसका उद्देश्य सोशल मीडिया के लिए एक खुला और डीसेंट्रलाइज मानक बनाना था. डॉर्सी के अनुसार पराग अग्रवाल का कौशल, दिल और व्यक्तित्व शानदार है. उन्होंने कहा कि वे पराग के बहुत आभारी हूं. यह उनके नेतृत्व करने का समय है.

डोर्सी के कार्यकाल में विवादों में भी रहा ट्विटर

ट्विटर का नाता विवादों से भी रहा है। वर्ष 2020 के अमेरिका चुनाव में ट्विटर ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ट्विटर से प्रतिबंधित कर दिया था. हालांकि बचाव करते हुए डोर्सी ने कहा था कि छह जनवरी की घटना और ट्रप के ट्वीट जनता की सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकते थे. इसके बाद ट्रंप ने जुलाई में कथित सेंसरशिप के लिए फेसबुक और यूट्यूब के साथ ट्विटर के खिलाफ भी मुकदमा दायर किया था.

डोर्सी के ट्वीट के साथ ही हुई थी ट्विटर की शुरुआत

ट्विटर की शुरुआत डोर्सी के ही ट्वीट से ही हुई थी. ट्विटर के सहसंस्थापक डोर्सी ने 21 मार्च, 2006 को पहला ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था “जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर.” इसके बाद ट्विटर अपनी शुरुआत के दौरान मजबूत विकास के दौर से गुजरा. आईआईटी बॉम्बे और स्टैनफोर्ड विवि के पूर्व छात्र पराग अग्रवाल 10 साल पहले ट्विटर से जुड़े थे.

Also Read: बेहद आसान है घर बैठे वोटर आईडी कार्ड बनवाना, इन सिंपल स्टेप्स के जरिए करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )