Oxygen Tips: योग के चमत्कारी आसनों से बढ़ाएं शरीर का ऑक्सीजन लेवल, इन स्टेप्स को करें फॉलो

लाइफस्टाइल: प्राचीन समय से ही योग को अद्भुत कार्यकलापों की श्रेणी में रखा गया है. योग से आप बड़ी से बड़ी बीमारियों को ठीक कर सकते हैं. यही नहीं योग करने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थय भी अच्छा रहता है. पहले के समय में लोग इसीलिए ज्यादा बीमार नहीं पड़ते थे क्योंकि वो योग, ध्यान जैसी तमाम चीजों का सहारा लेते थे और खुद को स्ट्रेस फ्री रखने के साथ-साथ स्वस्थय, तंदरुस्त और एक्टिव रख पाते थे. योग हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाने में काफी मददगार होता है. दरअसल, नियमित श्वसन क्रियाओं को करने से फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ जाती है. ऐसे में हमारे लिए स्वस्थ जीवन हेतु योग के क्या महत्व हैं, तो चलिए इसके बारे में हम विस्तार से जानते हैं…


इस समय हमारा देश कोरोना नाम के भयंकर संक्रमण की वजह से तबाही की कागार पर है, इसके लिए हर मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है क्योंकि उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो रहा है. ऐसे में कई यौगिक क्रियाएं सहायक सिद्ध हो सकती हैं, जिनके बारे में आचार्य प्रतिष्ठा विस्तार से बताती हैं कि इन दिनों हम देख रहे हैं कि ऑक्सीजन की कमी लोगों के भीतर हो रही है. ऐसे में बहुत आवश्यक है कि आप ऐसी चार योग क्रियाएं सीखें, जिनके माध्यम से आप अपने शरीर में ऑक्सीजन के लेवल को बढ़ा सकते हैं.


इन चार स्टेप से बढ़ाएं शरीर का ऑक्सीजन का लेवल-


कभी-कभी आप जब स्ट्रेस या एंजायटी में होते हैं तो आपकी सांसे बहुत तेज गति में चलने लगती हैं और आपकी सांस लेने की क्षमता बहुत कम हो जाती है. यह सब मानसिक तनाव और दिमाग में चल रही कुछ उथल-पुथल क्रियाओं की वजह से होता है. इसके अलावा जब हमें लगता है कि हम बीमार हैं या परेशान हैं तो यह भी नेचुरली स्ट्रेस का कारण बन जाता है. ऐसे में हम सांस छोटी लेने लगते हैं.


स्टेप 1-
सबसे पहले यह करने के लिए अपने आपको और अपने मन को शांत करें फिर किसी एकांत जगह शांत से बैठें और अपने हाथों को घुटनों पर रखते हुए उन्हें ज्ञान मुद्रा रख कर लंबी-गहरी सांस भरें और फिर सांस छोड़ने के साथ-साथ सुगम तरीके से ॐ का उच्चारण करें. इस क्रिया से दिमाग, फेफड़ों और शरीर को आराम मिलता है. इस क्रिया को कम से कम तीन बार करना जरूरी है.


स्टेप 2-
दूसरे स्टेप में पेट के बल लेटना होगा. पेट के बल लेटकर ‘बालासन’ का अभ्यास करना है यानि बाएं हाथ और बाएं पैर को बिल्कुल सीधा कर देंगे और गर्दन दाईं तरफ रखनी होगी. दायां हाथ और दायां पैर 90 डिग्री के कोण पर रखना होगा. इसके बाद गहरा सांस भरते हुए श्वास छोड़ना है. इस प्रक्रिया को पांच से सात बार करना है. इसके बाद आपको स्थिति बदलने हुए दूसरी तरफ यानि बाईं और इसी क्रिया को दोहराना है.


स्टेप 3-
तीसरे चरण में आपको पेट के बल लेटे हुए ही अपनी हथेलियां कंधों के पास जमीन पर रखते हुए सांस भरते हुए चेहरा ऊंचा उठाना है और इस क्रिया को करते हुए छाती को पूरा एक्सपेंड करना है. इस मुद्रा में जितना हो सके पीछे की ओर झुकने की कोशिश करनी है. इसके बाद सुगम तरीके से सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे वापस उस ही मुद्रा में आ जाना है. इस प्रक्रिया को भी आपको तीन बार दोहराना है.


स्टेप 4-
चौथे स्टेप में पेट के बल लेटे हुए ही आप अपने हाथों का तकिया बनाएंगे और उस पर अपना सिर रखते हुए अपने पैरों को खोल देंगे और इस स्थिति में फिर गहरा सांस लेंगे. अब आप पाएंगे कि जब आपने पहले स्टेप से प्रक्रिया को शुरू किया था, उसके बाद से लेकर अब तक आपके शरीर में ऑक्सीजन का लेवल पहले से बढ़ गया है. जितनी देर आपको इस स्थिति में आराम महसूस हो, उतनी देर तक इस स्थिति में लेटे रहें. किसी प्रकार की कोई जल्दबाजी न करें. योग में भी इस बात को कहा गया है कि जब आप पेट के बल लेटकर सांस लेते हैं तो आप बेहतर सांस ले पाते हैं. यदि आपके शरीर में ऑक्सीजन की कमी आ रही है तो ऐसे में इन क्रियाओं का अभ्यास सहायक सिद्ध हो सकता है और आपके शरीर के भीतर ऑक्सीजन का संचार लेवल बढ़ सकता है.


Also Read: Covid 19: महामारी के बीच किचन में मौजूद इन चीजों से बढ़ाएं Immunity, आज ही करें डाइट में शामिल


Also Read: Covid-19: आपकी इम्यूनिटी वीक है या स्ट्रॉन्ग ?, इन आसान स्टेप्स में करें जांच


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )