इंटरनेशनल क्रिकेट से मिताली राज ने लिया संन्यास, वर्ल्ड कप लाने के सपने को छोड़ा अधूरा

आज महिला क्रिकेट टीम की पुर्व कप्तान मिताली राज की एक पोस्ट से उनके फैंस में निराशा छा गई. दरअसल, भारत की अनुभवी बल्लेबाज और महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली मिताली राज ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. बुधवार दोपहर को सोशल मीडिया पर अपने संन्यास ऐलान किया है. मिताली राज ने 2019 में T20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था. उन्होंने 89 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 2,364 रन बनाए, जो इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा है. उनके इस फैसले के साथ मिताली का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी अधूरा रह गया.

लेटर पोस्ट करके किया एलान

जानकारी के मुताबिक, 26 जून 1999 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वालीं मिताली राज ने मार्च 2022 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने 12 टेस्ट, 232 वनडे इंटरनेशनल और 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. 12 टेस्ट मैचों में वे 1 शथक और 4 अर्धशतकों के साथ 699 रन बनाने में सफल रहीं, जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 7 शतक और 64 अर्धशतकों के साथ 7805 रन बनाए. वहीं, टी20 क्रिकेट में 2364 रन उन्होंने 17 अर्धशतकों के दम पर बनाए. आज इन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपने रिटायरमेंट के फैसले के बारे में लोगों को बताया है.

मिताली राज ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए एक इमोशनल लेटर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. मिताली राज ने अपने पत्र में लिखा, “मैं इंडिया की नीली जर्सी पहनने की यात्रा पर एक छोटी लड़की के रूप में निकली, क्योंकि आपके देश का प्रतिनिधित्व करना सर्वोच्च सम्मान है. यात्रा ऊंचाइयों और कुछ चढ़ावों से भरी थी. प्रत्येक घटना ने मुझे कुछ अनोखा सिखाया और पिछले 23 वर्ष मेरे जीवन के सबसे अधिक पूर्ण, चुनौतीपूर्ण और आनंददायक रहे हैं. ऐसे में सभी यात्राओं की तरह, इसे भी समाप्त होना चाहिए.”

Indian cricket pioneer Mithali Raj still missing a World Cup | Sports | German football and major international sports news | DW | 27.03.2022

उन्होंने आगे लिखा, “आज वह दिन है जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रही हूं. जब भी मैंने मैदान पर कदम रखा, मैंने भारत को जीतने में मदद करने के इरादे से अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. तिरंगे का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुझे जो अवसर मिला है, मैं उसे हमेशा संजो कर रखूंगी. मुझे लगता है कि अब मेरे खेलने के करियर से पर्दा उठाने का सही समय है, क्योंकि टीम कुछ बहुत ही प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के हाथों में है और भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है.”

बीसीसीआई समेत बाकी लोगों को कहा धन्यवाद

मिताली ने आगे बीसीसीआई समेत बाकी लोगों को धन्यवाद किया और लिखा, “मैं बीसीसीआई और जय शाह सर (मानद सचिव, बीसीसीआई) को सभी समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं – पहले एक खिलाड़ी के रूप में और फिर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में. इतने सालों तक टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात थी. इसने मुझे निश्चित रूप से एक व्यक्ति के रूप में आकार दिया और उम्मीद है कि भारतीय महिला क्रिकेट को भी आकार देने में मदद मिलेगी.”

India legend Mithali Raj announces retirement

भावुक शब्दों में अपने पत्र के आखिरी कुछ पंक्तियों में मिताली ने लिखा, “यह यात्रा भले ही समाप्त हो गई हो, लेकिन एक और संकेत मिलता है, क्योंकि मुझे उस खेल में शामिल रहना अच्छा लगेगा जो मुझे पसंद है और भारत और दुनिया भर में महिला क्रिकेट के विकास में योगदान देता है. मेरे सभी प्रशंसकों के लिए विशेष उल्लेख, आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.” इस तरह मिताली राज ने स्पष्ट कर दिया है कि वे क्रिकेट से जुड़ी रहेंगी, चाहे वह कोचिंग में अगली पारी हो या फिर कमेंटेटर या अन्य किसी तरह से क्रिकेट से जुड़ना हो.

Indian Women Odi Cricket Captain Mithali Raj Becomes First Indian Batswoman To Score 10000 International Runs - मिताली राज ने रचा इतिहास: 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज -

Also Read: World Boxing Championship 2022: शॉर्ट्स पहनने पर रिश्तेदारों व मुस्लिमों ने मारे थे ताने, अब वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन बनकर निकहत जरीन ने दिया जवाब

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )