फर्रुखाबाद: बाइक चेकिंग के दौरान भड़के युवक ने बुलाए डेढ़ दर्जन लोग, दारोगा सहित 4 सिपाहियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, हालत गंभीर

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में युवक और सिपाही के बीच हुए विवाद के बाद बड़ी तादाद में लोगों ने सिपाहियों और चौकी इंचार्ज पर हमला कर दिया। इस हमले में तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने चौकी इंचार्ज व तीन सिपाहियों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। चौकी इंचार्ज व एक सिपाही एक क्लीनिक में घ़ुसकर जान बचाई। जब थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर दबंग वहां से भाग खड़े हुए। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद जिले के कोतवाली क्षेत्र की नीबकरोरी चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा शुक्रवार शाम सिपाही दिव्यांशु, रवींद्र, दीपक चौधरी के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां बिना नंबर की एक बाइक आती दिखी। बाइक रोकने पर सिपाहियों और युवक ने विवाद हो गया। जिसके बाद युवक बाइक वहीं छोड़कर अपने गांव चला गया और थोड़ी देर बाद दर्जन भर से ज्यादा लोगों को बुला लाया।


इस दौरान सभी ने मिलकर चौकी इंचार्ज व सिपाहियों पर हमला कर दिया। अब मिलकर उन्हें लाठी-डंडों से पीटने लगे। चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा व सिपाही दिव्यांशु भागकर सामने डॉ. सचिन के क्लीनिक में घुस गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। दबंग लोग सिपाही रवींद्र व दीपक के साथ मारपीट करते रहे।


सिपाहियों की हालत गंभीर

अंदर क्लिनिक में बंद चौकी इंचार्ज मोहित ने कोतवाल राकेश कुमार को घटना की जानकारी दी। इस पर कोतवाल फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने घायल चौकी इंचार्ज व तीनों सिपाहियों को सीएचसी में पहुंचाया। वहां सिपाही रवींद्र व दीपक की हालत गंभीर होने पर उनको डॉक्टर ने लोहिया रेफर कर दिया। अब आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही सबको गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।


Also read: वाराणसी: अगले हफ्ते से शुरू होगी कमिश्नरेट कोर्ट, बदल जायेगी पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिलने की प्रक्रिया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )