वाराणसी: कोरोना में लोगों के लिए मसीहा बने पुलिसकर्मी, 15 अगस्त को पुलिस कमिश्नर करेंगे सम्मानित

कोरोना महामारी के दौरान जहां डॉक्टर्स अस्पतालों में लोगों की जान बचा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ पुलिस के जवान फील्ड पर लोगों के घर में दावा पहुंचाने से लेकर रिश्तेदारों द्वारा मुंह मोड़ने पर कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार तक करा रहे हैं। मुसीबत के इस समय में वाराणसी पुलिस ने भी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद को दिन रात एक किए हैं। इसी के चलते पुलिस कमिश्नर सतीश ए गणेश ने ऐसे पुलिसकर्मियों को 15 अगस्त पर सम्मानित करने का ऐलान किया है।


पुलिस कमिश्नर ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, देश भर की तरह वाराणसी जिले में भी कोरोना महामारी के समय जब लोग अपने घरों में थे, उस समय जब उन्हें किसी तरह की जरूरी होती थी तो पुलिसकर्मी ही लोगों तक समान पहुंचाते थे। वायरस की दूसरी लहर में अचानक आई ऑक्सीजन की किल्लत, दवाइयों की कालाबाजारी से लेकर हर तरह की परेशानी को पुलिसकर्मियों ने दूर करने के लिए जी जान लगा दी। ऐसे पुलिसकर्मियों को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाने के लिए पुलिस कमिश्नर ने ऐलान किया है।


वाराणसी पुलिस कमिश्नर सतीश ए गणेश ने कहा कि कई पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी से हटकर भी लोगो की मदद की। कई ऐसे पुलिसकर्मी रहे जिन्होंने किसी के छत का इंतजाम किया तो किसी ने लोगो की भूख मिटाई। ए सतीश गणेश ने बताया कि ऐसे पुलिसकर्मी जो संकट के दौर में लोगो का सहारा बने उनका चयन कर 15 अगस्त पर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। इस कदम से पुलिसकर्मी आगे के लिए भी प्रोत्साहित होंगे।


कालाबाजारी रोकने के लिए बनाई थी टीम

इसी के साथ सीपी ने ये भी बताया कि कालाबाजारी को रोकने के लिए इंफोर्समेंट टीम का गठन किया गया था। जो लगातार प्राइवेट अस्पतालों के अलावा मेडिकल की दुकानों और महामारी के दौर में अन्य जरूरी सामानों के दुकानों पर छापेमारी कर रही थी। इस टीम में पुलिस के अलावा स्वास्थ्य,आयकर और प्रशासनिक अफसर शामिल थे। सभी ने आपस में कॉर्डिनेट करके लोगों की काफी दिक्कतों को दूर किया है। कई जगह जब एंबुलेंस चालकों की मनमानी की खबरे आईं तो उन पर कार्रवाई करके लोगों का पैसा वापस कराया गया, ताकि जनता को कोई दिक्कत ना हो।


Also Read: कोरोना के लाखों केस की हो रही थी भविष्यवाणी, योगी के 3T मॉडल ने 1 हजार ला दी मरीजों की संख्या


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )