जल्द ही ‘वर्षा जल संचयन’ कानून लाएगी योगी सरकार, जल शक्ति मंत्री ने कहा- ये समय की मांग है

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह (Doctor Mahendra Singh) ने वर्षा जल संचयन के लिए जल्द ही कानून लाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जल का संरक्षण समय की मांग है, जल ही जीवन है, जल ही शांति है और जल ही भविष्य है। पानी की सहज उपलब्धता रहेगी तो खेत की उपज भी बढ़ जाएगी।


जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह गुरुवार की शाम दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में नियोजन विभाग और गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित पूर्वांचल के सतत विकास, मुद्दे, रणनीति और भावी दिशा विषयक राष्ट्रीय वेबिनार व संगोष्ठी में जल क्षेत्र के प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे।


Also Read: UP में ‘पहले पैसों दो फिर फिर बिजली लो’ पर काम शुरू, नहीं चुकाया बिल, तो लगेगा स्मार्ट मीटर


उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जल संरक्षण के साथ ही शुद्ध पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। हमने खेत-ताल योजना शुरू की है। बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लिए हर घर नल योजना शुरू हो चुकी है। शीघ्र ही पूर्वांचल सहित अन्य क्षेत्रों में भी इसका विस्तार होगा।


डॉक्टर सिंह ने कहा कि शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पहले की गई होती तो पूर्वांचल में जेई और एईएस जैसी बीमारियां नहीं होतीं। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि इस संगोष्ठी में मंथन से जो निष्कर्ष निकलेगा, उस पर निर्णय लेकर सरकार बेहतर कार्य करेगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )