प्रियंका गांधी के विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचने से पहले लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तीन दिवसीय गंगा यात्रा का आज दूसरा दिन है. आज प्रियंका गांधी ने मिर्जापुर में विंध्याचल मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीँ इस दौरान उन्हें असहज स्थिति का सामना तब करना पड़ गया जब वो मंदिर के लिए जा रहीं थी. उसी दौरान कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए, हालांकि इसके बाद कुछ कांग्रेस समर्थकों ने राहुल और प्रियंका के नारे भी लगाये.



प्रियंका से आज जब पत्रकारों ने कहा कि योगी सरकार ने दो साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. इस पर प्रियंका ने कहा कि वे जरा जमीन पर आकर देखें कि क्या स्थिति है. ये रिपोर्ट कार्ड, प्रचार लगता बहुत अच्छा है लेकिन जमीन पर कुछ नहीं हैं. मैं रोज लोगों से मिल रही हूं. चाहें किसान हों, नौजवान हों, शिक्षामित्र हों, स्टूडेंट हों, आंगनबाड़ी हों या आशा वर्कर, किसी को कुछ नहीं मिला. जो प्रचार करते हैं और जो होता है, उसमें बहुत फर्क है. जहां तक ये 70 साल की रट लगा रही है, तो आप भी 5 साल सत्ता में रहे हैं. आपने क्या किया?



इससे पहले सीतामढ़ी में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि आप कहते हैं कि आप शक्तिमान हैं, आप बड़े नेता हैं, आपका 56 इंच का सीना है. तो रोज़गार क्यों नहीं दिया, क्योंकि ये इनकी दुर्बलता है. ये दुर्बल सरकार है. कांग्रेस महासचिव ने पूछा कि पांच साल में केंद्र सरकार ने क्या किया, कुछ भी नहीं किया. उन्होंने सत्तर साल के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा. प्रियंका ने साफ शब्दों में कहा कि 70 साल की रट की भी एक्सपायरी डेट होती है.


Also Read: बेंगलूरु: राहुल की सभा में लगे ‘मोदी-मोदी के नारे’ तो कांग्रेसियों ने कर दी पिटाई, नारे लगाने वाला गिरफ्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )