Home Crime जौनपुर: पुजारी को मिल रही जान से मारने की धमकी, पूर्व DGP...

जौनपुर: पुजारी को मिल रही जान से मारने की धमकी, पूर्व DGP पर आरोप, मंदिर की जमीन कब्जाने का है मामला

उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में मंदिर के पुजारी (Temple Priest) को जान से मारने की धमकी मिल रही है. पुजारी ने समाजवादी सरकार में पुलिस महानिदेशक (DGP) रहे जगमोहन यादव (Former DGP Jagmohan Yadav) पर उनके कत्ल करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. बता दें कि जगमोहन यादव पर शिव मंदिर की जमीन कब्जाने का आरोप लगा है. पुजारी 35 सालों ने डीजीपी के खिलाफ केस लड़ रहे हैं. पुजारी ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत की है, जिसमें डीजीपी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.


मंदिर की जमीन नहीं छोड़ी तो मरवा दूंगा

पीड़ित पुजारी विजय कुमार उपाध्याय के मुताबिक वह मंगलवार रात करीब 8 बजे अपने घर की तरफ आ रहे थे, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने रोककर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पुजारी के मुताबिक उनमें से एक शख्स को वे पहचानते हैं जो कि जगमोहन यादव के भाई और ब्लॉक प्रमुख बृजलाल यादव का खास आदमी है. पुजारी के मुताबिक उसने पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव का हवाला देते हुए कहा कि यदि मंदिर की जमीन नहीं छोड़ोगे तो जगमोहन यादव अपने प्रभाव से तुम्हें मरवा देंगे.


दरअसल, शिव मंदिर की जमान कब्जाने का यह मामला 35 साल पुराना है.  इस दौरान उन्हें 400 बार तारीख तो मिली लेकिन न्याय नहीं मिला. जमीन कब्जाने का आरोप अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी की सरकार में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रहे जगमोहन यादव (DGP Jagmohan Yadav) पर लगे हैं. शिकायतकर्ता के पिता मुकदमा लड़ते-लड़ते गुजर गए, वो खुद इस ऑफिस से उस ऑफिस चक्कर काट रहा लेकिन इंसाफ से वंचित रहा. आरोप है कि अपनी पहुंच का इस्तेमाल करके जगमोहन यादव ने अभी तक इस मामले को अटकाए रखा है. बता दें कि पीड़ित इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के नाम वीडियो जारी कर न्याय की गुहार लगा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.



जानें पूरा मामला

यह पूरा मामला समझने के लिए हमें सन 1985 में जाना पड़ेगा. जहां 06.08.1981 मछलीशहर तहसील के अंतर्गत आने वाले तरहठी (मनोरथपूर) गांव निवासी रघुवीर मिश्र पुत्र परमानन्द मिश्र अपनी करीब 7 बीघा जमीन भगवान शिव मंदिर को दान पत्र (गिफ्ट डीड) लिख कर देते हैं जिसके प्रबंधन के लिए वे विजय कुमार उपाध्याय पुत्र राजाराम उपाध्याय को नियुक्त करते हैं. तारीख आती है 31.03.1985 और इसी दिन रघुवीर मिश्र की मृत्यु हो जाती है, वहीं मृत्यु के ठीक एक दिन बाद 01.04.1985 को पड़ोस में रहने वाले नरेन्द्र प्रसाद पुत्र रामचन्द्र तथा सुशील कुमार पुत्र राजाराम मंदिर की जमीन कब्जियाने के लिए वसीयत के फर्जी दस्तावेज बनवाते हैं जिसमें रघुवीर मिश्र की मृत्यु की तारीख 02.04.1985 दिखाते हैं. इस तरह मंदिर की पूरी संपत्ति उनके नाम हो जाती है.


मंदिर की जमीन कब्जियाने के लिए नरेंद्र प्रसाद और सुशील कुमार बेहद शातिराना ढंग से सब रजिस्ट्रार चायल तहसील इलाहाबाद जातें हैं और इसके लिए वे गवाह के तौर पर अपने गाँव के ही संगम लाल पुत्र देवता दीन का जाली अंगूठा और हस्ताक्षर करते फर्जी वसीयत बनवा लेते हैं, और 03.06.1985 नरेन्द्र प्रसाद व सुशील कुमार सहायक चकबन्दी अधिकारी जौनपुर के आदेश से रघुवीर द्वारा दान में दी गयी मंदिर की पूरी जमीन अपने नाम करवा लेते हैं. आगे करीब दो साल बाद उपजिलाधिकारी की जांच में यह सिद्ध हो जाता है कि रघुवीर मिश्र की मृत्यु 31.03.1985 को ही हुई थी बाकी 02.04.1985 को मृत्यु के दस्तावेज फर्जी थे. इसके बाद 30.05.2008 को बन्दोबस्त अधिकारी जौनपुर द्वारा सहायक चकबन्दी अधिकारी के आदेश 03.06.1985 को रद्द करते हुये चकबन्दी अधिकारी जौनपुर के गुण दोष के आधार पर निस्तारित करने का आदेश दे देते हैं.


तारीख 15.06.2011 को विवादित हो चुकी मंदिर की जमीन को जौनपुर के ही निवासी और अखिलेश सरकार में डीजीपी रहे जगमोहन यादव (DGP Jagmohan Yadav) कथित तौर पर शर्मीला देवी (नरेंद्र प्रसाद की पत्नी, मृत्यु के बाद मंदिर की संपत्ति में अंकित नाम) से जमीन खरीब लेते हैं. जगमोहन इस जमीन को अपने बड़े भाई बृजलाल यादव के पुत्र निशांत यादव के नाम लिखा देते हैं. बता दें कि बृजलाल उसी गांव के निवासी हैं जहाँ का यह पूरा मामला है. जमीन विवादित थी लेकिन जगमोहन यादव की शासन और प्रशासन में पहुँच के कारण वे उस मंदिर की पूरी संपत्ति पर कब्ज़ा जमाने में कामयाब हो जाते हैं. इस अवैध कब्जे में उनके भाई सुधाकर यादव जो कि पीपीएस हैं की पहुँच का भी फायदा उठाया गया.


दूसरी तरफ मंदिर की जमीन के संरक्षक विजय कुमार उपाध्याय न्याय की लड़ाई लड़ते रहे. 04.04.2012 को चकबन्दी अधिकारी सदर जौनपुर ने मंदिर के पक्ष में आदेश पारित कर अभिलेखो में नाम दर्ज करने हेतु आदेश पारित किया, 04.04.2012 के आदेश के विरूद्ध शर्मिला एवं निशांत ने बन्दोबस्त चकबन्दी अधिकारी जौनपुर के अपील दायर किया, बन्दोबस्त अधिकारी जौनपुर ने उक्त अपील को स्वीकार करते हुये मामले को चकबंदी अधिकारी जौनपुर के यहां प्रकरण को निस्तारित करने हेतु पुन: प्रेषित कर दिया. वर्तमान में प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ मंदिर की जमीन के इस मुकदमें में इसी साल 03 मई को फैसला विजय कुमार उपाध्याय के पक्ष में आया, पीड़ित विजय के मुताबिक़ जगमोहन यादव के दबाव में सहायक चकबंदी अधिकारी (राकेश बहादुर सिंह) म्युटेशन नहीं कर रहे हैं. करीब 7 महीने बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और मौजूदा प्रशासन जगमोहन यादव को स्टे लेने का मौका दे रहा है.


कौन हैं पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव

1983 बैच के आइपीएस जगमोहन यादव साल 2015 में अखिलेश सरकार में डीजीपी नियुक्त हुए थे. उनके मात्र 6 माह के कार्यकाल में अपने बयानों और कामों को लेकर वे काफी विवादों में फंसे थे. अपने कार्यकाल में उनपर अवैध वसूली से लेकर भूमि कब्जाने के कई गंभीर आरोप लगे थे. साल 2017 में लखनऊ से आवास विकास की जमीन कब्जाने का मामला सामने आया था जिसमें भू माफियाओं की सूची में जगमोहन का भी नाम आया था, इस मामले में पूर्व डीजीपी पर गोसाईगंज थाने में एफआइआर भी दर्ज हुई थी.



साल 2017 में नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन ने जगमोहन यादव के खिलाफ अवैध वसूली मामले में जांच के लिए सीबीआई आदेश दिया था, जगमोहन पर आरोप था कि साल 2015 में जगमोहन यादव ने श्याम वनस्पति ऑयल लिमिटेड में छापा मारा था और पैसे की मांग कर रहे थे. अवैध वसूली के मामले में ह्यूमन राइट कमीशन में शिकायतकर्ता प्रत्यूष ने शिकायत की थी.


नोएडा प्राधिकरण के चर्चित चीफ इंजीनियर यादव सिंह मामले में भी जगमोहन यादव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे. 954 करोड़ रुपये के घोटाले में उस समय सीबीसीआइडी के मुखिया रहे जगमोहन ने क्लीन चिट दे दी थी. इसके बाद हुई सीबीआई जांच में जब सच सामने आया तो सबके होश उड़ गए.


Also Read: जौनपुर: 400 बार तारीख मिली लेकिन नहीं मिला न्याय, 35 साल से दर दर भटक रहे शिवमंदिर के पुजारी, पूर्व DGP पर है जमीन कब्जाने का आरोप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange