आगरा रेल मंडल (Agra Railway Division) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पांच अमृत भारत स्टेशनों के लोकार्पण समारोह (Inauguration Ceremony of Amrit Bharat Stations) के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन पांच स्टेशनों में ईदगाह, फतेहाबाद, गोवर्धन, गोविंदगढ़ और मंडावर महुआ रोड शामिल हैं। प्रधानमंत्री अप्रैल महीने में इन स्टेशनों पर हुए कामों का उद्घाटन करेंगे।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए गए सुधार
केन्द्रीय बजट में दो साल पहले शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 200 से अधिक रेलवे स्टेशनों का सुंदरीकरण किया गया है। आगरा रेल मंडल के 15 स्टेशनों को इस योजना के तहत चुना गया था, जिनमें से पांच स्टेशनों पर काम पूरा हो चुका है। इन स्टेशनों की मुख्य बिल्डिंग का सुंदरीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार और यात्री सुविधाओं में वृद्धि की गई है। इसके अलावा स्टेशन की एप्रोच रोड को चौड़ा किया गया है।
अमृत भारत स्टेशनों पर किए गए कार्य
रेलवे ने इन स्टेशनों की मुख्य बिल्डिंग को स्थानीय विशेषताओं के अनुरूप डिज़ाइन किया है। इसके साथ ही कई नई सुविधाएं दी गई हैं जैसे:
- फुल एचडी स्क्रीन डिस्प्ले
- प्लेटफार्मों का उच्चीकरण और प्लेटफार्म शेड
- ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड, नई बेंच, उद्घोषणा प्रणाली
- कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड और सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड
- सर्कुलेटिंग एरिया का सुंदरीकरण
- हाईमास्ट टावर, डिजिटल प्लेटफार्म घड़ी, सीसीटीवी
- फुटओवर ब्रिज, पेयजल सुधार, सीवर व्यवस्था में सुधार
ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि की योजना
अमृत भारत स्टेशनों पर सुविधाओं के विस्तार के साथ ही रेलवे ट्रेनों के ठहराव की संख्या बढ़ाने की योजना बना रहा है। शुरुआत ईदगाह स्टेशन से होगी, जहां पर छह जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। अन्य स्टेशनों पर भी जल्द ही ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाया जाएगा।