Pulwama Attack: अमेरिका बोला- भारत को आत्मरक्षा का पूरा अधिकार, पाकिस्तान को दी बड़ी चेतावनी

पुलवामा आतंकी हमले के बाद सभी बड़े देशों ने आतंकी देश पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उसकी कड़ी निंदा की है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से फोन पर बात करते हुए कहा है कि, अमेरिका आतंक के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है और भारत को आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है. साथ ही बोल्टन ने पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले को लेकर डोभाल से चर्चा की। बता दें इस हमले में सेना के 40 जवान शहीद हो गए हैं और पांच घायल हुए हैं.


जॉन बोल्टन ने पाकिस्तान को कड़ी नसीहत देते हुए कहा कि, पाकिस्तान आतंकियों को पालना बंद करे. गौरतलब है की पाकिस्तान पर हमेशा आतंकियों को पनाह देने के आरोप लगते आए हैं. दुनिया के कई बड़े आतंकी पाकिस्तान से ही ऑपरेट करते हैं. अमेरिका ने कहा है कि इस बारे में पाकिस्तान से बातचीत जारी है.



आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत: फ्रांस

वहीं इस हमले के बाद फ्रांसीसी दूतावास की तरफ से भी कश्मीर के पुलवामा जिले मे हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा है. इसके साथ ही आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत को बताया है. इसके साथ ही फ्रांस ने हमले में शहीद जवानों के परिजनों और देश की जनता के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है.


ट्वीट करके भी पाकिस्तान को दी चेतावनी

अमेरिका के विदेश मंत्री ने भी पाकिस्तान को तलाड़ लगाई है. विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ट्विटर पर लिखा, अमेरिका भारत के सुरक्षाबलों पर हुए इस दिल दहला देने वाले हमले की निंदा करता है. शहीद जवानों और उनके परिवार वालों के लिए मेरी संवेदना है. हम आतंकवाद पर कार्रवाई के लिए भारत के साथ खड़े हैं. पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए एक सेफ जगह तैयार न करे, जिससे पूरी दुनिया की सुरक्षा को खतरा है.


Also Read: Pulwama Attack: अमेरिका, रूस सहित सभी बड़े देशों ने की पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा


बात दें पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत के साथ है. फ्रांस, अमेरिका, जर्मनी समेत कई देशों ने जवानों के शहीद होने पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. सभी का कहना है कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में सब भारत के साथ हैं. वहीं भारत भी जैश-ए-मोहमद के सरगना और मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र पर दबाव बनाएगा.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )