मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर । गोरखपुर पुलिस ने गीडा थानाक्षेत्र में चोरी की गाड़ियों की कटाई करने वाले गिरोह का बड़ा भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर, 6 शातिर चोरों को पकड़ा गया।
पुलिस ने 4 कटी हुई गाड़ियां जिसमें मार्शल, मैजिक, पिकअप सहित,गाड़ियों के पार्ट्स, इंजन, गैस कटर,सिलेंडर और 40 बोरी चोरी के गेहूं के साथ ही 24,000 नकद और एक देसी रिवॉल्वर भी बरामद किया है
गोरखपुर के गीडा क्षेत्र में महादेव ट्रेडर्स की फैक्ट्री बनी कटिंग सेंटर, बाहर से वैध दिखने वाली इस जगह पर अंदर चोरी की गाड़ियों को काटा जाता था। पुलिस ने घटना में शामिल अमित कुमार, इरफान, दीपक, गुलाब, विशाल गुप्ता,अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया है.ये सभी आरोपी गीडा, बांसगांव और खजनी थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं.महादेव ट्रेडर्स के नाम से बनी फैक्ट्री में गाड़ियाँ आते ही बिना कागज देखे कटाई शुरू कर दी जाती थी।
Also Read : दरगाह मुबारक खां शहीद के उर्स पर उर्स ए मुबारक की तैयारियां जोरों पर
कटी हुई गाड़ियों के इंजन और पार्ट्स औने-पौने दामों में बेचे जाते थे और काटने वालों को 500 रुपए मिलते थे.
गोरखपुर के एसपी नॉर्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि CCTV फुटेज और मुखबिर की मदद से गिरोह तक पहुंच बनी ।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं