Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में कुम्भ की गाथा सुनाएंगे देश के चर्चित कलाकार, इस तारीख से शुरू होंगे आयोजन

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 को श्रद्धालुओं के लिए यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक भव्य श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में बॉलीवुड के सितारे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। सांस्कृतिक संध्या में महाकुम्भ से जुड़ी गाथाओं और रामलीला- महाभारत की लीलाओं का मंचन भी होगा। इसके अलावा, देश के नामी कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मनोरंजन करेंगे।

चर्चित कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुतियां
फेमस बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा 25 जनवरी को गंगा पंडाल में ‘हमारे राम’ पर अपनी प्रस्तुति देंगे, जिसमें वह रावण का किरदार निभाएंगे। वहीं, 26 जनवरी को मथुरा से सांसद और बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमामालिनी गंगा अवतरण पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी। इसके बाद, 8 फरवरी को भोजपुरी और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन शिव तांडव की प्रस्तुति देंगे, और 21 फरवरी को महाभारत सीरियल के फेम पुनीत इस्सर महाभारत की लीलाओं का मंचन करेंगे।

कुम्भ की गाथा पर विशेष आयोजन
महाकुम्भ के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुम्भ की गाथा भी विशेष रूप से प्रस्तुत की जाएगी। 22 जनवरी को कथक केंद्र संगीत नाटक अकादमी द्वारा कुम्भ पर आधारित कथक नृत्य नाटिका की शुरुआत होगी। 23 जनवरी को लखनऊ की भारतेंदु नाट्य अकादमी काकोरी महागाथा प्रस्तुत करेगी। 1 फरवरी को कोरियोग्राफर मैत्रेय पहाड़ी कुम्भ का सफरनामा कोरियोग्राफ शो पेश करेंगे। 23 फरवरी को रिलायंस इंटरटेनमेंट एंड सोबो फिल्म ‘कुम्भ गाथा’ का प्रदर्शन करेंगे।

देशभर के बैंडों और कलाकारों की प्रस्तुतियां
महाकुम्भ के दौरान देशभर के प्रसिद्ध बैंड और कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को रोमांचित करेंगे। 11 जनवरी को ओडिशा का प्रिंस ग्रुप दशावतार नृत्य प्रस्तुत करेगा। 16 जनवरी को मथुरा का माधवा बैंड और आगरा का क्रेजी हॉपर्स, 17 जनवरी को रिकी केज, 19 जनवरी को कोलकाता की गोल्डेन गर्ल्स, 21 जनवरी को मणिपुर का बस्तर बैंड, और 7 फरवरी को इंडियन ओशन बैंड अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को आकर्षित करेंगे। इसके अलावा, 17 फरवरी को अग्नि बैंड, 19 फरवरी को मुंबई का माटी बानी बैंड, 20 फरवरी को सूफी बैंड थाई कुड़म ब्रिज और 22 फरवरी को मुंबई का कबीरा बैंड अपने संगीत से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

रामलीलाओं का मंचन
गंगा पंडाल में भारत के साथ-साथ अन्य देशों की रामलीलाओं का मंचन भी होगा। 18 और 14 फरवरी को आईसीसीआर के माध्यम से विभिन्न देशों के लोकनृत्य के साथ रामलीलाओं का मंचन किया जाएगा। वहीं, 15 और 16 फरवरी को श्रीराम भारती कला केंद्र द्वारा रामलीला की प्रस्तुति होगी। 22 फरवरी को मध्य प्रदेश की शालिनी खरे कथक के माध्यम से रामायण की प्रस्तुति देंगी।

अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
20 जनवरी को देश के प्रसिद्ध कवियों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। 21 जनवरी को राजेश प्रसन्ना दुर्लभ लोक वाद्ययंत्रों की प्रस्तुतियां देंगे। 24 जनवरी को यूपी फॉक नाइट के द्वारा कोरियोग्राफ शो और विभिन्न प्रांतों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जाएंगी। 18 फरवरी को प्रसिद्ध बांसुरी वादक राकेश चौरसिया अपनी बांसुरी का प्रदर्शन करेंगे। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के आयोजन से महाकुम्भ 2025 श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनेगा, जहां धार्मिकता और संस्कृति का संगम होगा।

Also Read: संभल हिंसा पर HC ने खारिज की याच‍िका, पुलिस के लिए गाइडलाइन की मांग पर हस्तक्षेप से इनकार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )