फिल्म जीरो के गाने ‘मेरे नाम तू’ में दिखी शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा की रोमांटिक कैमिस्ट्री

बॉलीवुड: क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की मच अवेटेड फिल्म जीरो का पहला गाना मेरे नाम तू रिलीज हो चुका है. जीरो का रोमांटिक सॉन्ग मेरे नाम तू रिलीज होने के साथ सोशल मीडिया पर छा गया है. कुछ ही देर पहले रिलीज हुए जीरो फर्स्ट सॉन्ग मेरे नाम तू को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. मेरे नाम तू सॉन्ग में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की कैमिस्ट्री फैन्स का दिल जीत रही है.

 

जी हां फिल्म जीरो का गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर हिट हो चुका है. थोड़ी देर पहले रिलीज हुए फिल्म के गाने मेरे नाम तू को अब तक Youtube पर करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं. इतना ही नहीं ट्विटर पर भी फिल्म जीरो का गाना मेरे नाम तू #MereNaamTu इस हैशटैग के साथ टॉप 10 में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. जीरो के गाने को शेयर करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी लिखा है- सच में दिल खुश हो गया…

 

देखिये फैंस द्वारा की गई ट्वीट…

 

https://twitter.com/SRKsSoul_/status/1065862038335811584

 

 

 

 

 

 

Also Read: मिर्जापुर बना अमेरिका, श्वेता त्रिपाठी ने एडल्ड किताब पढ़ते ही शुरू कर दिया मास्टरबेशन

 

बता दें कि फिल्म जीरो के फर्स्ट सॉन्ग मेरे नाम तू को बॉलीवुड सिंगर अभय जोधपरकर ने अपनी आवाज दी है, जबकि गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं. इसके अलावा मेरे नाम तू सॉन्ग को म्यूजिक अजय और अतुल ने दिए हैं. बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसबंर को सिनेमाघर में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )