अब गर्लफ्रेंड बताएगी कैसे आतंकवादी बना शारदा यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट एहतेशाम बिलाल सोफी

उत्तर प्रदेश पुलिस के अलावा जांच एजेंसियों ने भी शारदा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट एहतेशाम बिलाल सोफी के मामले में उसकी गर्लफ्रेंड से पूछताछ करने का मन बना लिया है। बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस समेत कुछ और एजेसियां अपनी टीम के साथ बिलाल के श्रीनगर स्थित घर पहुंच गई हैं।

 

बिलाल के ममेरे भाई से हुई पूछताछ

जानकारी के मुताबिक, एजेंसियों ने बिलाल के ममेरे भाई मुवस्सिर से पूछताछ की। अब पुलिस और एजेंसियां बिलाल की गर्लफ्रेंड से पूछताछ करेंगी और यह पता करने की कोशिश करेंगी कि आखिर ऐसा क्‍या हुआ कि 19 साल का बिलाल आतंकी बन गया?

 

Also Read: कर्नाटक उपचुनाव रिजल्ट : बीजेपी सिर्फ एक सीट पर आगे, चार पर कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को बढ़त

 

सूत्रों का कहना है कि जम्मू कश्मीर पुलिस की पुलिस ने वहां के एयरपोर्ट पर बिलाल के पहुंचने की सीसीटीवी फुटेज भी देखी लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपनी कागजी कार्रवाई में शामिल किए जाने से पहले देने से इनकार कर दिया।

 

Also Read : सिग्नेचर ब्रिज मामला: मनोज तिवारी ने केजरीवाल के खिलाफ भी दी पुलिस में शिकायत

 

इतना जरूर है कि जम्‍मू कश्‍मीर के खानिहार थाने में बिलाल के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी यूपी पुलिस को मिल गई है। इस कॉपी के आधार पर ही यूपी पुलिस गुमशुदगी का केस बंद कर देगी।

 

बिलाल की गर्लफ्रेड से होगी पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक, बिलाल की कश्मीरी गर्लफ्रेंड और उसके परिवार से भी पूछताछ हो सकती है। जांच एजेंसियों का मानना है कि पिछले दिनों अलीगढ़ की एएमयू से आतंकी बने मन्नान वानी समेत कई अन्य आतंकियों के सुराग भी गर्लफ्रैंड से ही मिले थे।

 

Also Read : अलर्ट: 7 नवंबर से लगातार पांच दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

 

एहतेशाम बिलाल के आतंकी संगठन आईएसजेके जॉइन करने के बाद जांच में जुटी यूपी पुलिस और विभिन्न जांच एजेंसियों की टीमें शनिवार दोपहर को ही श्रीनगर के लिए रवाना हो गई थीं।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )