पाकिस्तान में 2 हिंदू बच्चियों का अपहरण, जबरन कबूल करवाया इस्लाम तो भड़कीं विदेश मंत्री

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बीते 23 मार्च को 2 नाबालिग हिन्दू बहनों का अपहरण कर उन्हें जबरन इस्लाम स्वीकार करवाने और फिर उनकी शादी कराने का मामला सामने आया है. इसे लेकर अल्पसंख्यक समुदाय ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. होली की पूर्वसंध्या पर सिंध के घोटकी जिले में 13 वर्षीय रवीना और 15 वर्षीय रीना के घर से ही कुछ ‘दबंग’ पुरुषों के एक समूह ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद ही दोनों बहनो का एक वीडियो वायरल हुआ. पाकिस्तान में हिंदू समुदाय ने घटना के खिलाफ व्यापक स्तर पर प्रदर्शन कर मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.


Also Read: RLD ने हेमा मालिनी पर लगाया आचार संहिता के उल्‍लंघन का आरोप, चुनाव आयोग से की विज्ञापन न दिखाने की मांग


वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सिंध प्रांत में हुए इस घटना को लेकर पाकिस्तान में भारत के दूत से जानकारी मांगी है. सुषमा ने इस घटना के संबंध में मीडिया की रिपोर्ट संलग्न करते हुए ट्वीट किया कि उन्होंने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से इस मामले पर रिपोर्ट भेजने को कहा है.


Also Read: बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल- सपना को अपना बना लें राहुल गांधी, इनकी माताजी भी इसी पेशे में थीं


पुलिस ने केवल एक एफआईआर दर्ज की

इस घटना को लेकर कराची के पाकिस्तान हिंदू सेवा वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजेश धंजा ने बताया था कि दो बहनों- 13 साल की रवीना और 15 साल की रीना का कथित तौर पर अपहरण करके शादी के बाद उन्हें इस्लाम कबूल करवा दिया गया. पाकिस्तान ट्रस्ट के मुखिया ने आरोप लगाया था कि अल्पसंख्यक समुदाय के सड़क पर उतरने के बाद भी पुलिस ने केवल एक एफआईआर दर्ज की.


Also Read: शिवपाल यादव ने बागपत और गौतमबुद्धनगर से इन नेताओं को बनाया लोकसभा प्रत्याशी


इमरान के मंत्री ने सुषमा को किया ट्वीट

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ट्विटर पर भारतीय उच्चायोग से इस मामले की रिपोर्ट मांगने के बाद इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर इसे पाकिस्तान का आंतरिक मामला बताया. पाक के सूचना मंत्री ने ट्वीट कर कहा- ‘मैम, यह पाकिस्तान का आंतरिक मामला है. बाकी मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि यह मोदी का भारत नहीं है, जहां अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जाता हो. यह इमरान खान का नया पाकिस्तान है, जहां हमारे झंडे का सफेद रंग सबको समान रूप से प्रिय है. उम्मीद करता हूं कि आप इसी तत्परता से भारत के अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए भी खड़ी होंगी’.



साथ ही चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सिंध एवं पंजाब सरकारों को घटना के संबंध में एक संयुक्त कार्य योजना बनाने और ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए मजबूत कदम उठाने को कहा है. इससे पहले सूचना मंत्री चौधरी ने रविवार को उर्दू में ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री ने सिंध के मुख्यमंत्री से उन खबरों की जांच के लिए कहा है जिनमें उक्त लड़कियों को पंजाब के रहीम यार खान ले जाने की बात कही गई है.


Also Read: न्यूजीलैंड हमले से दुखी होकर गेंदबाज मुस्ताफिजुर ने अपनी बहन से किया निकाह


सुषमा ने ट्वीट करके दिया जवाब

इमरान के मंत्री फवाद चौधरी के ट्वीट के बाद सुषमा स्वराज ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा- ‘श्रीमान मंत्री फवाद चौधरी, मैंने इस्लामाबाद के भारतीय उच्चायोग से दो हिंदू बच्चियों के अगवा करने और जबरन उन्हें इस्लाम कबूल करवाने के मामले में रिपोर्ट भर मांगी थी. यह आपको बुरा लगने के लिए काफी था. यह दिखाता है कि आपको अपनी गलती समझ आ गई है’.



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )