दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में हीरक जयंती वर्ष – 2025 के उपलक्ष्य में ‘दिशानयम – पाथ टू सक्सेस’ शीर्षक से एक दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन 8 एवं 9 अप्रैल 2025 को किया जा रहा है।

इस भव्य आयोजन का उद्घाटन 8 अप्रैल को पूर्वाह्न 11:30 बजे विश्वविद्यालय के संवाद भवन में होगा। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी।

Also Read : महागौरी की पूजा कर मुख्यमंत्री ने किया हवन, की लोकमंगल की प्रार्थना

इस जॉब फेयर में डेढ़ दर्जन से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित कंपनियाँ प्रतिभाग करेंगी, जिनमें प्रमुख हैं:
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जस्ट डायल, गैलंट ग्रुप, आनंद ग्रुप, इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड, ऐस्प्रा ग्रुप, रैमसो हेल्थकेयर, दैनिक भास्कर डिजिटल, ब्रिटिश टेलीकॉम, मेरियट, रमाडा, इन्वेस्टर्स क्लिनिक, करियर सिक्योर, आर फिनकैप, आस्क ऑटोमोटिव्स, रोंच पॉलीमर्स, सिग्मा मोल्डस, भारत सीट्स, वाही संस, धूत ट्रांसमिशन आदि।

इस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राएँ भाग लेंगे, जिनमें बी.टेक, बीबीए, एमबीए, कृषि, बीएससी, बीकॉम, बीए सहित अन्य स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी शामिल हैं। प्रारंभिक पंजीकरण में ही विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिल रही है।

Also Read : मुख्यमंत्री ने किया 5000 की क्षमता वाले इंटीग्रेटेड स्टेट ऑफ आर्ट कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास

इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल शिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान कर उनके भविष्य को सशक्त बनाना भी हमारी प्राथमिकता है। यह जॉब फेयर न केवल एक अवसर है, बल्कि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, संवाद कौशल और व्यावसायिक दक्षता के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।”

एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि यह फेयर विद्यार्थियों को कॉरपोरेट जगत से जोड़ने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने कहा, “हीरक जयंती वर्ष के इस महत्वपूर्ण आयोजन के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे विद्यार्थियों को न केवल योग्य बनाया जाए, बल्कि उन्हें मौके भी विश्वविद्यालय स्तर पर प्रदान किए जाएँ।”

Also Read : रामनवमी पर सांसद रवि किशन ने किया भव्य पूजन, मातृशक्ति का सम्मान करते हुए देशवासियों को दी शुभकामनाएं

यह जॉब फेयर विश्वविद्यालय के “कैंपस से करियर” की यात्रा को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं