मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या’ होगा अब रामनगरी के एयरपोर्ट का नाम, योगी सरकार ने लिया फैसला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक में अयोध्या एयरपोर्ट का नाम ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या’ (Maryada purushottam Shri Ram airport Ayodhya) करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. इस प्रस्ताव पर यूपी विधानमंडल की मुहर लगते ही अयोध्या एयरपोर्ट का नाम ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या’ रखने का रास्ता साफ हो जाएगा. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की स्वीकृति के बाद अयोध्या एयरपोर्ट  ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या’ के नाम से जाना जाने लगेगा.


इसके साथ ही अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदलने के संबंध में विधानसभा में पारित करने के लिए प्रस्तावित संकल्प के आलेख को भी अनुमोदित कर दिया गया है. अब मंत्री परिषद की तरफ से अनुमोदित इस संकल्प को विधानसभा से पारित कराकर प्रस्ताव नागर विमानन मंत्रालय को भेजा जाएगा. योगी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 नवंबर 2018 को अयोध्या में एयरपोर्ट बनाने का एलान किया था. इस एयरपोर्ट का इंटरनेशनल लेवल का बनाया जाएगा. इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण 600 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जाएगी.


आपको बता दें कि अप्रैल 2017 में योगी सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट का विकास दो चरणों में करने की योजना बनाई गई थी. इसके लिए टेक्नो-इकनॉमिक सर्वे पूरा हो चुका है. पहले अयोध्या एयरपोर्ट को एटीआर-72 और ए-321, 200 सीटर विमानों के संचालन के लिए विकसित करने की योजना थी. बाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस एयरपोर्ट को बोइंग-777 विमानों के संचालन के योग्य बनाने की घोषणा की थी. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पिछले साल 5 मई को अयोध्या हवाई अड्डे का फिजिबिलिटी सर्वे रिपोर्ट योगी सरकार को सौंप दिया था.


Also Read: UP में सिर्फ शादी के लिए लड़की का धर्म परिवर्तन अपराध, 10 साल की सजा के साथ शादी भी मानी जाएगी अमान्य


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )