लखनऊ: ऑन ड्यूटी घूस लेते हुए दारोगा-सिपाही का Video वायरल, SSP ने किया सस्पेंड

अफसरों की सख्ती के बाद भी पुलिसकर्मी रिश्वत लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इसी का नतीजा है कि लखनऊ पुलिस का वसूली करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल, लखनऊ (Lucknow) के चिनहट तिराहे पर एक ट्रैफिक दारोगा और सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया.


ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ (Lucknow) के चिनहट तिराहे पर वाहन चेकिंग की वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मामले की जांच एएसपी यातायात पुर्णेंदु सिंह को सौंपी. एएसपी मामले जांच में काफी सख्ती से लगे हुए थे. जांच रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि ट्रैफिक दारोगा अशोक तिवारी और सिपाही इत्त्फाल अहमद एक युवक से वसूली कर रहे थे. वीडियो में होमगार्ड लवलेश तिवारी भी था, जिसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है.


Also Read : आगरा के बाद अब कासगंज में हुई होमगार्डों की छंटनी, 300 को किया गया ड्यूटी से मुक्


एएसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि 20 अक्तूबर को चिनहट तिराहे पर चारों की ड्यूटी थी. 21 अक्तूबर को सभी के ड्यूटी पॉइंट बदल गए. इसके बाद सिपाही रंजीत ने वीडियो अपने परिचितों को सोशल मीडिया के जरिए भेजा दिया. सिपाही रंजीत ने विवाद के बाद वसूली का खुलासा करने के लिए वीडियो बनाये थे.


दोनों के खिलाफ एसएसपी ने की कार्रवाई

बुधवार को ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी यातायात ने जांच रिपोर्ट पेश की. इसके आधार पर लखनऊ (Lucknow) एसएसपी ने कार्रवाई की और सिपाही-दारोगा को निलम्बित कर दिया.


Also Read : ‘मिठ्ठू’ की तलाश में जुटी वाराणसी पुलिस, गली-गली में चिपकाए पोस्टर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )