लखनऊ :भगवा वस्त्र पहनकर आमरण अनशन पर बैठे टीईटी पास शिक्षामित्र

राजधानी में करीब 40 दिनों से ईको गार्डन में धरने पर बैठे शिक्षामित्रों ने मंगलवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया है. अनशन के चलते तबियत बिगड़ने से एक शिक्षामित्र को अस्पताल भी भेजा गया है. बताया जाता है अमरण अनशन पर बैठे कुछ शिक्षामित्रों ने जनेऊ उतारकर भी प्रदर्शन किया.

शिक्षामित्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. शिक्षामित्रों ने आज भगवा वस्त्र धारण कर विरोध प्रदर्शन किया.

आमरण अनशन पर बैठे टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र बिना लिखित परीक्षा के ही नियुक्ति की मांग पर अड़े हैं. शिक्षामित्रों के मुताबिक समायोजन रद्द होने के बाद से अब तक कुल 600 शिक्षामित्रों की मौत हो चुकी है. उनकी मांग है कि सरकार मुआवजा के अलावा मृतक के परिवार के व्यक्ति को सरकारी भी दे.

गौरतलब है शिक्षामित्रों का समायोजन 25 जुलाई, 2017 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रद्द हुआ था तभी से लगातार प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्र जनप्रतिनिधियों से मिल कर अपनी बहाली की मांग कर रहे हैं. इसी मुद्दे पर कुछ दिन पहले भी शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी.