Home Delhi Election Delhi Election 2025: राघव चड्ढा ने उठाए गंभीर सवाल, पूछा – हमारे...

Delhi Election 2025: राघव चड्ढा ने उठाए गंभीर सवाल, पूछा – हमारे कई नेताओं को थाने में रोका, क्या EVM सही तरीके से काम कर रही है?

Raghav Chadha
Raghav Chadha

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कई गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से शिकायतें आ रही हैं कि रिलीवर को मतदान केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिल रही है। चड्ढा ने यह भी बताया कि अगर रिलीवर मतदान केंद्र में नहीं जाएगा और पोलिंग एजेंट बाहर रहेगा, तो यह कैसे सुनिश्चित होगा कि मतदान की प्रक्रिया पारदर्शी है।

फर्जी वोटिंग और ईवीएम पर उठे सवाल

राघव चड्ढा ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस स्थिति में यह भी नहीं पता चल सकेगा कि कहीं फर्जी वोटिंग या किसी अन्य विवाद की स्थिति तो नहीं उत्पन्न हो रही। साथ ही, यह भी सुनिश्चित नहीं हो सकेगा कि ईवीएम सही तरीके से काम कर रही है या नहीं।

Also Read – Delhi Election 2025: 1 बजे तक 33.31% वोटिंग, 11 जिलों में अब तक इतने फीसदी हुआ मतदान

प्रशासन से की अपील

राघव चड्ढा ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि रिलीवर को मतदान केंद्रों के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाए, ताकि चुनाव प्रक्रिया को लेकर किसी भी तरह की शंका न हो। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी के कुछ प्रभावशाली कार्यकर्ताओं को पुलिस थाने में बैठाया गया है, जिससे चुनाव प्रक्रिया पर प्रश्न उठ रहे हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

 

 

Secured By miniOrange