UP में जापानी निवेश की बयार, युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के दरवाजे, 250 CEO करने आ रहे बड़ा ऐलान!

उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को तलाशने के लिए जापान (Japan) की बड़ी कंपनियों के 250 सीईओ (250 CEO) जल्द ही दौरा करेंगे। इस दौरान ग्रीन हाइड्रोजन, बुद्धिस्ट सर्किट और शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा होगी।

ग्रीन हाइड्रोजन पर विशेष फोकस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जापान के यामानासी प्रांत के उपराज्यपाल को-ओसादा ने मुलाकात की और निवेश को लेकर चर्चा की। बैठक में ग्रीन हाइड्रोजन को लेकर विशेष रूप से विचार-विमर्श हुआ। उत्तर प्रदेश और यामानासी प्रीफेक्चर के बीच इस विषय पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया जाएगा।

इसके तहत ग्रीन हाइड्रोजन उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) स्थापित किया जाएगा, जिसमें जापानी तकनीक का इस्तेमाल होगा। इस विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें दुनियाभर के उद्यमी हिस्सा लेंगे।

यूपी के छात्रों को मिलेगा अध्ययन का मौका

यामानासी विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश के छात्रों को ग्रीन हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। जापान के उच्च शिक्षण संस्थान यूपी में अपने कैंपस स्थापित करेंगे और स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यूपी और जापान के छात्र एक-दूसरे की यूनिवर्सिटी में अध्ययन कर सकेंगे।

Also Read: UP: बजट से पहले योगी सरकार की सौगात, 35 सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 575.99 करोड़ की मंजूरी

बौद्ध पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

जापानी उपराज्यपाल को-ओसादा ने यूपी में बुद्धिस्ट सर्किट की संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सारनाथ, कुशीनगर और श्रावस्ती जैसे बौद्ध स्थलों पर जापानी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।

छात्रवृत्ति और कौशल विकास की पहल

यूपी के युवाओं को जापानी भाषा सिखाने और उन्हें विभिन्न ट्रेड में कौशल प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा, जो छात्र यामानासी प्रांत में पढ़ाई करने जाएंगे, उन्हें छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।

Also Read: ‘हालात नहीं सुधरे तो सस्पेंशन तय…’, महाकुंभ में भगदड़ और जाम से नाराज CM योगी, ADG प्रयागराज व ADG ट्रैफिक को जमकर लताड़ा

विदेशी विश्वविद्यालयों को मिलेगा प्रोत्साहन

यूपी सरकार की उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति 2024 के तहत विदेशी विश्वविद्यालयों को राज्य में कैंपस खोलने के लिए विभिन्न छूट दी गई हैं। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने यामानासी के उपराज्यपाल के साथ बैठक में इस नीति पर चर्चा की।

रोजगार के नए अवसर मिलेंगे

जापानी कंपनियों के निवेश से प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे यूपी के युवाओं को सुनहरा मौका मिलेगा। निवेश और साझेदारी को लेकर जल्द ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.