Cannes Film Festival 2021: सेक्स और खून-खराबे से भरपूर मूवी ‘टाइटेन’ को मिला सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का अवार्ड, देखें विनर्स की लिस्ट

बॉलीवुड: इस साल के 74वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई फिल्मों को सम्मान दिया गया. कान फिल्म फेस्टिवल 2021 में ‘टाइटेन की सबसे ज्यादा धूम रही. इस फिल्म में आपको एक्शन, खून-खराबे के सीन्स से लेकर सेक्स सीन्स की भरमार देखने को मिलेगी. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया. इसके साथ ही फिल्म की डायरेक्टर जूलिया डूकोरनाउ पाल्म डी ओर (कांस फिल्म फेस्टिवल का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार) जीतने वाली अब तक दूसरी महिला डायरेक्टर और अकेले यह खिताब अपने नाम करने वाली पहली महिला रहीं


इस फिल्म में एक कातिल महिला की कहानी सुनाती है, जो बचपन में एक सड़क हादसे में बचने के बाद कारों के प्यार में पड़ जाती है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म की घोषणा के दौरान एक अजीब वाकया देखने को भी मिला. जहां जूरी के अध्यक्ष स्पाइक ली ने टाइटन को गलती से पाल्मे डी’ओर अवॉर्ड के विजेता के रूप में घोषित कर दिया. यह सुनते ही सब हैरान रह गए. लेकिन, अपनी गलती का अहसास होते ही उन्होंने अपनी गलती सुधार ली. यह भी बता दें कि यह फिल्म डूकोरनाउ की दूसरी फिल्म है.


Cannes 2021 | Titane is the winner of the Palme d'Or and the director  delivers a moving speech – Designer Women

आपको बता दें, जहाँ एक तरफ ‘Titane’ फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड दिया गया वहीँ दूसरी तरफ वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब कालेब लैंड्री जोन्स ने अपने नाम किया. साथ ही सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार नार्वे की रेनेट रीन्सवे को मिला. निर्देशक पायल कपाड़िया की ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ का भी जलवा देखने को मिला. इसे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए ओइल डीओर (गोल्डन आई) के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. क्योंकि, 2020 में फेस्टिवल महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था, इसलिए पाल्मे डी’ओर (फिल्म फेस्टिवल का शीर्ष पुरस्कार) लेने वाली आखिरी फिल्म 2019 में “पैरासाइट” थी. यह एक ऐसी फिल्म थी जो ऑस्कर तक गई.


Also Read: अक्षरा सिंह के गाने ‘फलनवा के बेटा सपनवा में आता है’ पर इस लड़की ने किया जबर डांस, वायरल हो रहा Video


Also Read: कास्टिंग काउच को लेकर TMKOC की इस एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- उसने मुझे गलत तरीके से टच किया और..


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )