CM योगी ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां, बोले- जो कहा वो करके दिखाया

नरेंद्र मोदी सरकार के आठ वर्ष (8 years of Narendra Modi Government) पूरे होने के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि गरीबी हटाओ के नारे दशकों से देश के अंदर लगते थे, लेकिन गरीबी उन्मूलन के लिए 35-40 वर्षों में कुछ नहीं हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा वह करके दिखाया. आज उसके परिणाम सभी के सामने है.

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आठ वर्ष के कार्यकाल में देश की 135 करोड़ जनता के मन में एक नया विश्वास बढ़ा है. हम सब जानते हैं कि पीएम मोदी ने मई 2014 में जब इस देश की कमान अपने हाथों में ली थी तब उन्होंने सबका साथ सबका विकास का एक मंत्र दिया था. उस मंत्र को केंद्र की सरकार ने देश के अंदर बिना भेदभाव के समाज के प्रत्येक तबके के लिए साकार किया है. पहले देश में गरीबी हटाओ के नारे लगते थे, पीएम मोदी ने जो कहा वह करके दिखाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के आठ सालों के विकास को गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज देश विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. 2014 के पहले देश की क्या हालत थी सभी ने देखी है. देश के विभिन्न क्षेत्रों में अलगाववाद, उग्रवाद सर चढ़ कर बोल रहा था. अराजकता बढ़ रही थी. गरीबी हटाओ के नारे दशकों से लग तो रहे थे किन्तु कोई ठोस प्रयास दिखाई नहीं दे रहे थे, लेकिन मोदी जी ने जो कहा उसे करके भी दिखाया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ सालों के परिणाम सामने दिखाई दे रहे हैं. हर वर्ग के लिए इस सरकार ने काम किया है. आतंकवाद पर लगाम कसी गई है. अयोध्या में बन रहा का भगवान राम का भव्य मंदिर सभी के सामने है. जो गरीब अपना मकान नहीं बना पा रहे थे उनके सपने प्रधानमंत्री आवास योजना ने साकार कर दिए हैं. चाहे गरीबों के लिए फ्री राशन हो या फिर अन्य सुविधाएं. आठ सालों में देश के हर वर्ग, हर व्यक्ति को मोदी सरकार लाभांवित करने में लगी है.

Also Read: ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने के लिए संबल बनेगा राम मंदिरः योगी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )